ऋषिकेश- स्पेक्स संस्था व राजकीय महाविद्यालय ऋषिकेश के संयुक्त तत्वावधान में “प्रकृति संरक्षण” पर राज्यस्तरीय ऑनलाइन पोस्टर एवं कार्टून प्रतियोगिता का आयोजन

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – स्पेक्स संस्था द्वारा राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के सहयोग एवं पंडित ललित मोहन शर्मा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, ऋषिकेश में पांच जून को पर्यावरण दिवस पर राज्यस्तरीय ऑनलाइन पोस्टर व कार्टून प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है ।
इस प्रतियोगिता के समन्वयक डॉ. ब्रजमोहन शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता का शीर्षक “प्रकृति संरक्षण” पर आधारित है व इस प्रतियोगिता का उद्देश्य अध्ययनरत छात्र-छात्राओं में कोरोना महामारी के समय उनकी रचनात्मक्ता को प्रेरित करना व उनके विचारों एवं कला को कलाकारी के रुप मे चित्र के माध्यम से अभिव्यक्त करने तथा उनमें प्राकृतिक, पर्यावरण संरक्षण के प्रति वैज्ञानिक चेतना को प्रोत्साहित करना है। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रतिभागियों को उनकी कक्षा के अनुसार 4 वर्गों में विभाजित किया गया है। प्रतियोगिता के सह सयोजक डॉ. गुलशन कुमार ढींगरा ने बताया कि राज्य स्तरीय इस पोस्टर एवं कार्टून प्रतियोगिता के लिए HUNCHA नामक ऐप बनाया है, जो कि प्ले स्टोर से आसानी से डाऊनलोड किया जा सकता है। यह बच्चों के लिए एक्टिविटी करने का प्लेटफार्म होगा इसमें कोई भी प्रतियोगिता अपलोड करके पूरी दुनिया में बच्चों तक पहुंचाया जा सकता है। इस ऐप के माध्यम से बच्चे बहुत ही आसानी से अपनी पोस्टर/कार्टून कलाकृतियों को अपलोड करके अपना प्रमाण प्रति प्राप्त कर सकते हैं। यह प्रतियोगिता एक निश्चित समय के लिए होगी छात्र द्वारा बनाई गई अपनी कलाकर्ति को हुँचा ऐप्प पर अपलोड करनी होगी। यूकॉस्ट के जॉइंट डायरेक्टर डॉ. डीपी उनियाल ने कहा कि इस प्रतियोगिता में कक्षा 1 से स्नातकोत्तर तक के विद्यार्थी प्रतिभाग कर सकते हैं, यह प्रतियोगिता पूर्णतः निःशुल्क है। प्रतिभागियों को अपनी कलाकृति A4 या A3 आकार के पेज में बनाना कर उपलोड करनी होगी।
इस प्रतियोगिता के अंतर्गत चुने गए प्रतिभागियों को अपनी कलाकृति को 5 जून रात्रि 12:00 बजे तक हुँचा ऐप्प पर अपलोड किया जाना है। इस प्रतियोगिता के परिणाम 15 जून 2021 को घोषित किए जाएंगे, इस प्रतियोगिता को 4 वर्गों में बांटा गया है कक्षा 1 से 5 तक प्रथम ग्रुप, कक्षा 5 से 8 तक द्वितीय ग्रुप, कक्षा 9 से 12 तक तृतीय ग्रुप व स्नातक व स्नातकोत्तर के छात्र चतुर्थ ग्रुप। प्रत्येक वर्ग में प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं दो सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे। इस प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।
यह प्रतियोगिता उत्तराखंड नासी चेप्टर, ग्रास रूट अवेर्नेस एंड टेक्निकल इंस्टीट्यूट ऑफ सोसाइटी (गति), लोकसंचार एवं विकास समिति, श्रमयोग आदि के सहयोग से संपादित जा रही है। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. पंकज पंत ने राज्य के सभी विद्यार्थियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में छात्र इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करे व अपने विचारों को हमारे साथ सांझा करे। इस प्रतियोगिता के समन्वयक डॉ. ब्रजमोहन शर्मा, डॉ. डीपी उनियाल, सह संयोजक डॉ. गुलशन कुमार ढींगरा, डॉ. अजय कुमार, अमित पोखरियाल, नीरज उनियाल, चंद्र आर्या, योगेश भट्ट, देवेंद्र भट्ट, अधिराज पाल व मोना बाली हैं।

%d bloggers like this:
Breaking News