ऋषिकेश- हेमावती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय को शीर्ष 150 शासकीय विश्वविद्यालयों में मिला 98 वॉ स्थान

त्रिवेणी निज 24
ऋषिकेश – एजुकेशन वर्ल्ड मैगज़ीन की गवर्नमेंट यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2020 – 2021 के अनुसार देश के शीर्ष 150 शासकीय विश्वविद्यालयों में हेमावती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय को 98 वॉ स्थान प्राप्त हुआ हैं। एजुकेशन वर्ल्ड शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रों के लिए भारत का सबसे व्यापक शिक्षा पोर्टल हैं, जहाँ पर आपको शिक्षा से जुड़े समाचार, देश के टॉप विश्वविद्यालय की प्रोफाइल और साथ ही टॉप विश्वविद्यालयों की रैंकिंग जानने को मिलती हैं। दस अलग-अलग मानकों के आधार पर कुल 1300 अंकों में से हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय को 748 अंक प्राप्त हुये हैं। देवभूमि उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले स्थित श्रीनगर तहसील के अंतर्गत हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय की स्थापना 1973 में एक केंद्रीय विश्वविद्यालय के रूप में हुई। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नंदन बहुगुणा के नाम पर विश्वविद्यालय का नाम रखा गया हैं। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय केंद्र सरकार से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय हैं, जहां अभी वर्त्तमान में विभिन्न पाठ्यक्रमों का संचालन सुचारु रूप से किया जा रहा हैं।

%d bloggers like this:
Breaking News