ऋषिकेश- टीएचडीसी ने किया मोबाईल स्वास्थ्य सेहत वैन का उद्घाघाटन

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – आर. के. विश्नोई, निदेशक (तकनीकी), टीएचडीसी और शेखर मेहता, प्रेसीडेन्ट (नामित), रोटरी फाउण्डेशन (रोटरी इंटरनेशनल) द्वारा सह-प्रायोजित “मोबाईल स्वास्थ्य सेहत वैन” का वर्चुवल माध्यम से उद्घाटन किया गया। निदेशक (तकनीकी) टीएचडीसीआईएल ने कहा कि टीएचडीसी ने सिर्फ विद्युत उत्पादन एंव विकास के प्रति जिम्मेदार है अपितु, अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों के प्रति प्रतिबद्ध है। अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों के अन्तर्गत प्राथमिकता देते हुए स्वास्थ्य, शिक्षा, एंव महिला सशक्तिकरण सम्बन्धित विभिन्न परियोजनाओं का संचालन भी कर रहा हैं।
टीएचडीसी इण्डिया लिमिटेड, अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के अन्तर्गत परियोजना प्रभावित क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराने एंव सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण हेतु प्रयासरत रहा है। इसी क्रम में आज नई सीएसआर परियोजना का शुभारम्भ रोटरी फाउण्डेशन के साथ किया जा रहा हैं। इस परियोजना की कुल लागत 60 से 65 लाख है जिसमें 21-00 लाख का योगदान टीएचडीसी इण्डिया लिमिटेड द्वारा एंव शेष रोटरी इंटरनेशनल द्वारा किया जाना है। उक्त परियोजना का क्रियान्वयन पीएचडी रूरल डेवलमेंट फाॅउण्डेशन द्वारा किया जायेगा।
उक्त परियोजना का मुख्य उद्देश्य टिहरी जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों को उनके गांवों में उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराना है। इस परियोजना का लाभ टिहरी जनपद के प्रतापनगर एंव जाखणीधार ब्लाॅक में दूरस्थ क्षेत्रों में निवासरत लगभग 12000 परिवारों को स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध करायेगा। इस मोबाईल हैल्थवैन मे विभिन्न प्रकार के रक्त सम्बन्धित जाँचें की जा सकेंगी। इसके अतिरिक्त इस वैन में ई.सी.जी., दवाईयां इत्यादि सुविधायें भी उपलब्ध रहेंगी। जिससे कि डाईबिटीज, हाईपरटेंशन, हृदय सम्बन्धी आदि बीमारियों की शीघ्र जाँच एंव उपचार सुनिश्चित किया जा सकेगा। उक्त परियोजना की प्रमुख विशेषता“ सेहत ई-कार्ड” है जिसके माध्यम से प्रत्येक लाभार्थी का एक स्वास्थ्य डेटाबेस तैयार किया जायेगा जो कि भविष्य में स्वास्थ्य सेवायें एंव उपचार के लिए लाभप्रद होगा।
यह वैन जिला स्वास्थ्य विभाग, टिहरी के सामन्जस्य के साथ प्रतिदिन अलग-अलग गांवों में जाकर स्वास्थ्य कैम्प के माध्यम से अपनी सेवायें प्रदान करेगी।
उक्त कार्यक्रम में टीएचडीसी इण्डिया लिमिटेड से श्री पी. के. नैथानी, महाप्रबन्धक, सामाजिक एंव पर्यावरण विभाग , श्री हेमन्त अरोड़ा, गर्वनर, रोटरी क्लब, रूड़की, पीएचडी रूरल डेवलमेंट फाॅउण्डेशन के पदाधिकारी तथा सेवा-टीएचडीसी के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

%d bloggers like this:
Breaking News