ऋषिकेश- एसओजी देहात व कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने किया सांसी गैंग के तीन शातिरो को गिरफ्तार

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – एसओजी देहात व कोतवाली ऋषिकेश की संयुक्त टीम द्वारा रोहतक हरियाणा के सांसी गैगं के तीन शातिर गिरफ्तार किए हैं। इनके कब्जे से डेढ़ लाख रुपए भी बरामद किए गए।
कोतवाली ऋषिकेश में 26 जून को शिकायतकर्ता ऋतुराज कुडियाल पुत्र सियाराम कुडियाल निवासी ढालवाला मुनी की रेती टिहरी गढ़वाल के द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि 18 जून को मेरी पत्नी का आईएसबीटी ऋषिकेश में अज्ञात व्यक्ति द्वारा बैग में रखी ज्वेलरी को चोरी कर लिया गया है। शिकायतकर्ता की शिकायत पर कोतवाली ऋषिकेश में मुकद्दमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई थी। वही 27 जून को शिकायतकर्ता सोहन सिंह नेगी पुत्र मोहन सिंह नेगी निवासी गढ़वाली मोहल्ला बालावाला देहरादून में एक प्रार्थना पत्र दिया कि 16 जून की सुबह मैं ऋषिकेश बस अड्डे पर अपनी माता जी के साथ खड़ा था, जहां से उनका पर्स चोरी हो गया। जिसमें गले का हार, झुमके आदि सामान था। शिकायतकर्ता की उक्त शिकायत पर कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई थी। 27 जून को शिकायतकर्ता राजेंद्र सिंह रमोला पुत्र स्वर्गीय उदय सिंह रमोला निवासी टिहरी विस्थापित कॉलोनी हरिद्वार के द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि 23 जून को दोपहर के समय टिहरी गढ़वाल की बस में ऋषिकेश से हरिद्वार जाते समय किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ज्वेलरी को चोरी कर लिया गया है। शिकायतकर्ता की शिकायत पर कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई थी। अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर माल की शत-प्रतिशत बरामदगी करने के लिये
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के नेतृत्व में एसओजी देहात व ऋषिकेश पुलिस की चार संयुक्त पुलिस टीम का गठन किया गया। प्राप्त दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए गठित पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त तीनों घटनाओं के घटनास्थल के आसपास संस्थानों, घरों, दुकानों आदि के 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे का विश्लेषण किया गया। 25 से अधिक पुराने अपराधियों से पूछताछ की गई। सीसीटीवी से प्राप्त वीडियो फुटेज मुखबिर तंत्र को देकर सक्रिय किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा बीते 27 जून की सांय मुखबिर की सूचना पर सीसीटीवी से प्राप्त फोटो से मिलते जुलते हुलिए के तीन संदिग्ध व्यक्तियों को आईएसबीटी ऋषिकेश के अंदर से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में अभियुक्त का नाम पता संजय कुमार पुत्र मन्थीराम निवासी करतार पुर थाना रोहतक सिटी जिला रोहतक हरियाणा,विनोद कुमार पुत्र सतवीर सिंह निवासी करतारपुर थाना सिटी रोहतक जिला हरियाणा,
सत्यवान पुत्र चंदू निवासी ग्राम पेटवाण थाना नारनौल जिला हिसार हरियाणा के रूप में हुआ है। अभियुक्तों के पास से 50-50 हजार रूपये बरामद किए गए। उत्तराखंड व सरहदी अन्य जनपदों से भी इनके अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। तीनों अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस टीम में शिशुपाल सिंह नेगी (प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश) व.उ.नि मनमोहन सिंह नेगी,उ.नि. मुकेश नेगी,(चौकी प्रभारी आईएसबीटी)उ.नि ओम कांत भूषण,(प्रभारी एसओजी देहात) उप निरीक्षक शांति प्रसाद चमोली, कांस्टेबल संदीप छाबड़ी,कांस्टेबल सचिन राणा, कांस्टेबल अनित कुमार, कांस्टेबल सचिन सैनी,कांस्टेबल विकास कुमार, सोनी कुमार एसओजी देहात, कांस्टेबल नवनीत सिंह नेगी, कांस्टेबल कमल जोशी, कांस्टेबल जमुना नेगी आदि शामिल थे।

%d bloggers like this:
Breaking News