ऋषिकेश- नगरपालिका ढालवाला मुनिकीरेती के अध्यक्ष ने पेयजल लाइन के लिए खोदी गई सड़कों को शीघ्र दुरस्त करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – चौदह बीघा ढालवाला क्षेत्र में पानी की लाइन बिछाने से हुई क्षतिग्रस्त सड़कों की स्थिति को ठीक करने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने पेयजल निगम के अधिकारियों निर्देशित किया।
शनिवार को नगर पालिका सभागार में पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने पेयजल निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की।
गौरतलब है कि विश्व बैंक योजना के तहत चौदह बीघा- ढालवाला क्षेत्र में पेयजल लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है। इसके चलते यहां पर अधिकांश सड़कें खुदी हुई हालत में क्षतिग्रस्त पड़ी हैं। पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने कहा कि आए दिन क्षतिग्रस्त सड़कों के कारण चौदह बीघा- ढालवाला क्षेत्र में लोगों को आवाजाही करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सालभर बीतने के बावजूद सड़कों की हालत जस की तस बनी है, जिस कारण स्थानीय लोग आक्रोशित हैं। इस दौरान पालिकाध्यक्ष ने पेयजल निगम के सहायक अभियंता जीतमणि बेलवाल को शीघ्र ही क्षतिग्रस्त सड़कों को दुरस्त करने के निर्देश दिए। बैठक में सभासद गजेंद्र सजवाण, विरेंद्र चौहान, राजेंद्र थलवाल, कौशल चौहान, अजय रमोला, हिकमत नेगी, सलाहकार पीएमसी पल्लवी जोशी, श्रद्धा बिष्ट, कुंवर सिंह चौहान, जीआरसी सदस्य सुशीला, नितिन त्यागी, डिंपल चौहान आदि उपस्थित थे।

%d bloggers like this:
Breaking News