ऋषिकेश- राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने किया राजकीय चिकित्सालय का औचक निरीक्षण
त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – राज्य सभा सांसद नरेश बंसल ने राजकीय चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
शनिवार को अचानक राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में राज्य सभा सांसद नरेश बंसल ऋषिकेश के राजकीय चिकित्सालय पहुंचने से अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया। इस दौरान राज्य सभा सांसद ने चिकित्सालय में स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। कोरोना की संभावित तीसरी लहर में तैयारियों को लेकर उन्होंने राजकीय चिकित्सालय में बच्चों के लिए तैयार किए गए पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट (पीआइसीयू) व न्यू नेटल इंटेंसिव केयर यूनिट (एनआइसीयू) वार्ड के अलावा आइसीयू की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने वैक्सीनेशन के लिए पहुंचे लोगों से भी आवश्यक फीड बैक लिया। उन्होने कहा कि कोविड-19 की तीसरी वेब को लेकर सभी तैयारियां मुकम्मल की जा रही हैं। राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश, देहरादून जनपद का दूसरा सबसे बड़ा चिकित्सालय है। अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं को बड़ाने के लिए प्रदेश सरकार आवश्यक कदम उठा रही है। मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बृजेश भारद्वाज,चिकित्सा अधीक्षक डॉ. श्रीवास्तव, डॉ. संतोष पंत, गोविंद अग्रवाल, मनोज जखमोला, विनोद शर्मा, राजपाल ठाकुर, पवन शर्मा, दिनेश सती, राजेश लखेरा, धर्मेंद्र ,गौरव कैंथोला आदि मौजूद रहे।