ऋषिकेश- नगर पालिका परिषद मुनीकीरेती ढालवाला ने मनाया Sunday Mega hi Event कार्यक्रम स्वच्छता संकल्प देश

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – नगर पालिका परिषद मुनीकीरेती ढालवाला ने नगर क्षेत्र में शासन द्वारा दिए गए निर्देश के अनुपालन में Sunday Mega hi Event कार्यक्रम स्वच्छता संकल्प देश का मनाया गया। इसमें नगर पालिका क्षेत्र के पार्कों व कार्यालय में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इसके साथी पालिका के पार्क में पौधा रोपण भी किया गया। इस मौके पर नगर क्षेत्र में सोर्स एग्रीगेशन हेतु जन जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें लोगों को बताया गया कि पालिका के वाहन में अलग-अलग कूड़े डाले। हरे कूड़ेदान में गीला कूड़ा नीले कूड़ेदान में सूखा कूड़ा काले कूड़ेदान में खतरनाक कूड़ा जैसे-बैटरी,पुराने इलेक्ट्रॉनिक समान आदि एवं मेडिकल वेस्ट को लाल कूड़ेदान में रखने हेतु बताया गया । इस हेतु अलग से बैग में भी रख सकते हैं और पालिका के कूड़ा मोबाइल वाहन में कूड़े को अलग-अलग देकर एक जागरूक नागरिक का कर्तव्य निभा सकते हैं। इसके साथ ही लोगों को स्वच्छता शपथ भी दिलाई गई। नगर क्षेत्र में डेंगू व मलेरिया की रोकथाम हेतु जन जागरूकता अभियान चलाया गया एवं लोगों को बताया गया कि कोई भी पानी जमा होने वाली वस्तु को घर में न रखने और निरंतर रूप से अपने कूलर में पानी को बदलते की अपील की गई। इस दौरान सफाई निरीक्षक भूपेंद्र कुमार, स्वास्थ्य लिपिक दीपक कुमार, सतेंद्र, मनोज, सफाई सुपरवाइजर मायाराम, जेबीबी टेक्नोक्रेट से प्रमोद, दिनकर, जतिन आदि उपस्थित रहे।

%d bloggers like this:
Breaking News