ऋषिकेश- सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र हुए सम्मानित

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों व शिक्षकों का विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने पुष्प माला पहनाकर एवं औषधि किट भेंटकर सम्मानित किया। इस मौके पर विद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 6 छात्रों को विधानसभा अध्यक्ष ने विवेकाधीन कोष से 10-10 हजार रुपये दिए जाने की भी घोषणा की। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के परिणाम को देखकर सुखद अनुभूति होती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में संचालित विद्या भारती के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने अपने विद्यालय की सूची में सर्वोच्च अंक प्राप्त किए, इसके पीछे अभिभावक का त्याग एवं सरस्वती विद्या मंदिर के आचार्यों की कड़ी मेहनत का ही प्रतिफल है। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जहां शिक्षा के क्षेत्र में नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं वही संस्कार व चरित्र निर्माण की शिक्षा देकर देश भक्त भी तैयार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन विद्यालयों से पढ़कर छात्र न केवल जीविकोपार्जन के लिए आगे बढ़ते हैं बल्कि देश व प्रदेश के विकास के लिए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का भी निर्वाहन कर रहे हैं। उन्होंने परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले सभी छात्रों को अपनी शुभकामनाएं दी और भविष्य में प्रदेश का नाम देश में रोशन कर सकें ऐसी आशा व्यक्त की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद पांडे, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुशील अग्रवाल, नंदकिशोर भट्ट, सतीश चौहान, शिशुपाल सिंह रावत आदि मौजूद थे।

%d bloggers like this:
Breaking News