ऋषिकेश- DSB ऋषिकेश की छात्रा रश्मि अरोड़ा ने CBSE बोर्ड की क्लास 10 की परीक्षा मे 99.6% नंबर लाकर उत्तराखंड टॉप किया
त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने मंगलवार को 10वीं का रिजल्ट घोषित किया है। इसमें डीएसबी की छात्रा राशि अरोड़ा ने 99.6 फीसदी नंबरों के साथ उत्तराखंड में टॉप किया है। राशि अरोड़ा ऋषिकेश के डीएसबी इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा है. राशि के उत्तराखंड टॉप करने पर उनके घर बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है।
ऋषिकेश की बेटी राशि अरोड़ा की इस कामयाबी से न सिर्फ उनके माता-पिता बल्कि पूरे क्षेत्र के लोग उत्साहित हैं। स्कूल के संस्थापक ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी ने होनहार बेटी की कामयाबी पर शुभकामनाएं देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। राशि अरोड़ा ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय खासकर प्रधानाचार्य शिव सहगल, शिक्षकों और माता-पिता को दिया है। राशि आगे चलकर लिटरेचर की प्रोफेसर बनना चाहती हैं, जिसके लिए वो अभी से कड़ी मेहनत कर रही हैं। डीएसबी इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानचार्य शिव सहगल ने बताया कि कोरोना की वजह से इस बार बोर्ड परीक्षा नहीं हो पाई, लेकिन स्कूल में दो प्रीबोर्ड एग्जाम, 9वीं कक्षा के नंबरों और स्कूल की परफॉरमेंस के आधार पर सीबीएसई ने रिजल्ट फाइनल किया है।