ऋषिकेश- सीबीएसई बोर्ड की10 वीं की परीक्षा मे उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा को किया सम्मानित
त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – राज्य में सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली डीएसबी की छात्रा राशी अरोड़ा को सम्मानित किया गया।
बुधवार को डीएसबी विद्यालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के चेयरमैन ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सीबीएसई की 10 वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा राशी अरोड़ा को 31 हजार रुपये व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके साथ द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र काव्य शर्मा को 11000 एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा दिव्याक्षी रावत को 11000 रूपए की राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी ने छात्रा को आशीर्वाद देते हुए कहा कि भविष्य में कभी भी आपको किसी भी प्रकार की मदद की आवश्यकता होगी तो पूरा विद्यालय परिवार आपके साथ है।
उन्होंने कहा कि आप कहीं भी किसी भी स्थान पर जाएंगे, भविष्य में नई-नई ऊंचाइयों को छूएंगे लेकिन एक बात का हमेशा ध्यान रखना आप अपनी जड़ों से जुड़े रहना जो वृक्ष अपनी जड़ों से जितना मजबूती से जुड़ा हुआ होता है वही आसमान छूता है।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी छात्राओं की इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि आपने न सिर्फ अपने विद्यालय का बल्कि पूरे उत्तराखंड राज्य का गौरव बढ़ाया है। अध्यापकों को इसका श्रेय देते हुए उन्होंने कहा कि अध्यापक ही बच्चों को तराशने का कार्य करते हैं इसलिए मैं इनके गुरुजनों और इनके माता-पिता को भी बहुत-बहुत बधाई देता हूं।