ऋषिकेश- शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय का बड़ा बयान, मामला कोर्ट में विचाराधीन होने के कारण बंद हो सकते है स्कूल

त्रिवेणी न्यूज 24
देहरादून। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का बयान सामने आया है। सरकार स्कूल बंद भी कर सकती है, हालांकि अभी ऐसी कोई प्रशासनिक पुष्टि नहीं हुई है।  कोरोना  का  कहर   कम   होने  के    बाद  सरकार ने कैबिनेट  में फैसला लिया  कि  2  अगस्त से  कक्षा 9  से  12 वीं के छात्रों के  लिए स्कूल खोले जाएं 2  अगस्त  को स्कूल  खुले भी  लेकिन बच्चों की  संख्या   कम रही। कई अभिभावकों ने   कोरोना के डर के   कारण बच्चों  को स्कूल नहीं  भेजा। वहीं दूसरी  ओर नैनीताल हाईकोर्ट में सरकार के फैसले के खिलाफ याचिका दायर की गई। जिस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट  ने  सरकार से जवाब मांगा है। अब सरकार को 18 अगस्त को हाईकोर्ट में अपना जवाब दाखिल करना है। इसी बीच शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे  का    कहना है कि कोर्ट  में  जिन मामलों पर  जवाब  मांगा गया है सरकार उनका जवाब  कोर्ट  में देगी। हाई कोर्ट का जो भी फैसला  होगा सरकार उसका  सम्मान करेगी। वंही तीसरी लहर की आहट  को देखते हुए सरकार स्कूल भी बंद कर सकती है।
शिक्षा    मंत्री   का   कहना  है कि   बच्चों   की    सुरक्षा सरकार      की     सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसलिए तीसरी  लहर की  आहट  को देखते   हुए  ही सरकार स्कूलों  को  बंद   भी  कर  सकती  है।  शिक्षा  मंत्री   ने कहा कि वैज्ञानिकों ने तीसरी लहर को लेकर अलर्ट जारी  किया   है बच्चों   की सुरक्षा को देखते हुए सरकार स्कूल बंद कर सकती है।

%d bloggers like this:
Breaking News