ऋषिकेश- देवस्थानम एक्ट के विरोध में 18 अगस्त से होगा राष्ट्रव्यापी आंदोलन

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – देवस्थानम एक्ट के विरोध में 18 अगस्त से राष्ट्रव्यापी आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया गया है। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है। चारधाम तीर्थ पुरोहित हक हकूकधारी महापंचायत के अध्यक्ष कृष्ण कांत कोटियाल ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि देवस्थानाम एक्ट एक वर्ग विशेष को परेशान करने के लिए बनाया गया है। तीर्थ पुरोहित हक हकूकधारी दो साल से सरकार से बातचीत का प्रयास कर रहे हैं। सरकार बातचीत के बजाए कभी तीर्थ पुरोहितों को कांग्रेसी बता रही है तो कभी एक्ट पर पुनर्विचार की बात करती है, अब हाई पावर कमेटी के गठन की बात हो रही है। प्रचंड बहुमत में मदहोश सरकार लोकतांत्रिक तरीकों को भूल चुकी है। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए सवाल किया कि आखिर हिंदुओं के मंदिर ही क्यों, देवस्थानम एक्ट के दायरे में राज्य के चार जिले ही क्यों। सवाल उठाया कि धामों के विकास के लिए भाजपा को मंदिर सरकारी क्यों चाहिए। कहा कि कोई भी विकास का विरोधी नहीं है। सरकार खूब विकास करे परंतु धार्मिक स्थलों का अधिगृहण ठीक नहीं। तीर्थ पुरोहितों को आंदोलन के लिए मजबूर किया जा रहा है। सरकार की इस मंशा को जरूर पूरा किया जाएगा। देवस्थानम एक्ट के खिलाफ राष्ट्रव्यापी आंदोलन होगा। इसकी शुरूआत 18 अगस्त से उत्तराखंड से होगी। राज्य के चारों धामो समेत एक्ट के तहत आने वाले 47 अन्य मंदिरों के साथ ही हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून में भी आंदोलन होंगे। देश भर के धर्मावलंबी लोग इसमें तीर्थ पुरोहितों की मदद को आगे आ रहे हैं। तमाम राजनीतिक दल भी इस मुददे पर तीर्थ पुरोहित हक हकूधारियों के साथ है।
उन्होंने कहा कि आंदोलन के तहत विधायक, सांसद, मंत्रियों का क्षेत्र में घिराव किया जाएगा, गांधीवादी तरीके से आंदोलन किया जाएगा। इसमें क्रमिक अनशन, आमरण अनशन आदि किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित का समर्थन भी हासिल है। इस मौके पर महापंचायत के कोषाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण जुगडाण, राकेश कोटियाल, अखिलेश कोटियाल आदि मौजूद थे।

%d bloggers like this:
Breaking News