ऋषिकेश- राजकीय महाविद्यालय ऋषिकेश में सत्र 2021-22 हेतु प्रवेश आवेदन के मात्र 4 दिन शेष

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – राजकीय महाविद्यालय ऋषिकेयह में सत्र 2021 -22 हेतु प्रवेश प्रवेश आवेदन पत्र भरने के मात्र 4 दिन शेष रह गए है | आनलाइन प्रवेश प्रभारी डॉ. दयाधार दीक्षित ने बताया कि सत्र 2021 – 22 हेतु प्रक्रिया दिनांक 11 अगस्त को प्रारंभ कर दी गयी थी। अबतक कुल 2056 छात्र छात्राओं ने पंजीकरण किया है तथा 1803 छात्र छात्राओं ने आवेदन पत्र भरा है | जिसमे BA I Sem कुल सीट 517 हेतु पंजीकृत 902 आवेदन पत्र प्राप्त 782 B.Com I Sem कुल सीट 262 हेतु पंजीकृत 539 आवेदन पत्र प्राप्त 471B.Sc Math I Sem कुल सीट 176हेतु पंजीकृत 359 आवेदन पत्र प्राप्त 326 B.Sc Bio I Sem कुल सीट 176 हेतु पंजीकृत 256 आवेदन पत्र प्राप्त 224 | डॉ. दयाधर दीक्षित ने बताया कि स्नातक स्तर पर पूरित आवेदन पत्र का प्रिन्ट महाविद्यालय मे जमा करने की आवश्यकता नहीं है। वरीयता सूची महाविद्यालय की वेवसाइट पर प्रकाशित होगी जिसके पश्चात प्रवेश प्रक्रिया हेतु आवश्यक निर्देश जारी किए जाएंगे। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर पंकज पंत ने बताया स्नातक प्रवेश सत्र -2021 -22 हेतु प्रवेश आवेदन कर रहे समस्त छात्र छात्राओं हेतु सत्र -2021 -22 में स्नातक कक्षाओं हेतु प्रवेश आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 25 अगस्त निर्धारित की गयी है। कोविड-19 के संक्रमण के कारण सत्र 2021- 22 काफी पीछे चल रहा है अतः ऐसी स्थिति में समय से कक्षाएं संचालित करने हेतु प्रवेश पंजीकरण एवं प्रवेश आवेदन पत्र भरने की तिथि को आगे बढ़ाना संभव नहीं होगा अतः सभी छात्र छात्राओं से स्पष्ट निर्देशित किया जाता है कि अपने प्रवेश आवेदन पत्र निर्धारित समय अवधि के भीतर अवश्य पूरित कर लें।

%d bloggers like this:
Breaking News