ऋषिकेश- नीरजा देवभूमि चेरिटेबल ट्रस्ट ने गौहरी माफी श्यामपुर मे छात्र-छात्राओं को बांटी पाठ्य सामग्री

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – नीरजा देवभूमि चेरिटेबल ट्रस्ट ने प्राइमरी स्कूल खुलने पर तीन स्कूलों के छात्र-छात्राओं को पुस्तकें, कॉपी, पेंसिल, मास्क, सैनिटाइजर आदि वितरण किया गया।
गुरुवार को नीरजा देवभूमि चेरिटेबल ट्रस्ट ने राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय गौहरी माफी और एक अन्य प्राइमरी स्कूल डोईवाला के तीन स्कूलों के छात्र-छात्राओं में पुस्तकें, कॉपी, पेंसिल, मास्क, सैनिटाइजर आदि की किट दी गई। इस दौरान ट्रस्ट संस्थापक नीरजा गोयल ने बच्चों को COVID–19 से सतर्क रहने और अच्छे से पढाई करने के साथ ही छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया। उन्होंने प्राइमरी स्कूल खोले जाने को लेकर केंद्र और राज्य सरकार तह दिल से धन्यवाद किया है। यह कार्य ट्रस्ट द्वारा नमामि गंगे संयोजक विनोद शुक्ला के आग्रह पर किया गया।
इस दौरान ट्रस्ट संरक्षक कुसुम गोयल, नमामि गंगे संयोजक विनोद शुक्ला, उपाध्यक्ष आचार्य संतोष व्यास, ट्रस्ट सह संस्थापक नूपुर गोयल और राजकीय पूर्वमाध्यमिक विद्यालय गौहरी माफी डोईवाला के प्रधानाचार्य और अध्यापक मौजूद रहे।

%d bloggers like this:
Breaking News