ऋषिकेश- हरिचंद्र गुप्ता बालिका इंटर कॉलेज ऋषिकेश मे राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस पर हुई निबंध व पोस्टर प्रतियोगिता
त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – हरिचंद्र गुप्ता बालिका इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौके पर हिंदी बंद हुआ पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई।
शुक्रवार को रेलवे रोड स्थित विद्यालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम का प्रधानाचार्य पूनम रानी शर्मा ने विधिवत शुभारंभ किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस पर छात्राओं के बीच जल संरक्षण व प्लास्टिक उन्मूलन विषय पर निबंध व पोस्टर प्रतियोगिता की गई। निबंध प्रतियोगिता में सिद्धिका लूखेड़ा ने प्रथम, संजना ने द्वितीय और गोल्डी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही पोस्टर प्रतियोगिता में आकांक्षा भटनागर ने प्रथम, अंशिका जाटव द्वितीय और मधु ने तृतीय स्थान हासिल किया। इस दौरान स्वयंसेवी छात्राओं ने विद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य पूनम रानी शर्मा ने राष्ट्रीय सेवा योजना के इतिहास की छात्राओं को जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने जल संरक्षण व प्लास्टिक उन्मूलन के उपयोग से होने वाले हानियों के बारे में बताया। इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी ज्योति रानी, संध्या गुप्ता, पूनम बिष्ट आदि मौजूद थे।