ऋषिकेश- हरीचंद गुप्ता बालिका इंटर कॉलेज ऋषिकेश मे एनएसएस शिविर में छात्राओं ने किया पोस्टर निबंध और स्लोगन प्रतियोगिता में प्रतिभाग

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – हरीचंद गुप्ता बालिका इंटर कॉलेज में एक दिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में रक्तदान विषय पर स्वयंसेवी छात्राओं द्वारा पोस्टर निबंध और स्लोगन प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में इंशिक़ा जाटव, प्रीति, स्नेहा रावत ने क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में तनिष्का अरोड़ा, शिवानी, प्रिया प्रजापति ने प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किया। वही स्लोगन प्रतियोगिता में गोल्डी ने प्रथम, साक्षी ने द्वितीय, स्नेहा रावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्य पूनम रानी शर्मा ने छात्राओं को रक्तदान के महत्व की जानकारी दी इसके साथ ही उन्होंने ब्लड ग्रुप की जानकारी के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि स्त्री और पुरुष को स्वस्थ रहने के लिए हिमोग्लोबिन की मात्रा कितनी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। शिविर में एनएसएस प्रभारी ज्योति सडाना, सविता रानी, संध्या गुप्ता आदि अध्यापिका में मौजूद थी।

%d bloggers like this:
Breaking News