ऋषिकेश- मान्यता प्राप्त प्रबंधकीय विद्यालय एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का किया आभार प्रकट
त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – मान्यता प्राप्त प्रबंधकीय विद्यालय एसोसिएशन ने स्कूलों को सुचारू रूप से खोला उसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व शिक्षा मंत्री का आभार प्रकट किया।
शनिवार को मान्यता प्राप्त प्रबंधकीय विद्यालय एसोसिएशन की एक बैठक चंदेश्वर पब्लिक मैं संपन्न की गई। बैठक में सबसे पहले सरकार द्वारा एशोसिएशन के पत्र को संज्ञान में लेकर स्कूलों को सुचारू रूप से खोला उसके लिए मुख्यमंत्री धामी, शिक्षा मंत्री का सभी ने आभार किया। इसके साथ ही सभी विद्यालयों को सरकार के कोविड-19 के गाइडलाइन के अनुसार चलने को कहा गया। इस मौके पर यह भी निर्देश हुआ कि बिना मास्क सैनिटाइजर के छात्र छात्राओं को स्कूल में ना आने दिया जाए। बैठक में विद्यालयों की अन्य समस्याओं को भी रखा गया। एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राहुल रावत ने बताया कि जब से प्राथमिक विद्यालय खुले हैं तब से यह पता चल रहा है कि बहुत से बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं। और जो नहीं आ रहे हैं उनकी इंक्वायरी में यह सामने आया कि बच्चे अन्य विद्यालयों में बिना टीसी के बिना शुल्क जमा कराएं प्रवेश ले चुके हैं, जिन पर कार्यवाही होनी चाहिए। विद्यालयों को यह राय भी दिया कि विद्यालय ट्यूशन फीस के अलावा जो डेवलपमेंट विकास शुल्क लें रहे हैं गलत है सरकार की अनदेखी है।
बैठक में उपस्थित राकेश त्यागी ने जो विद्यालय शिक्षा विभाग के नियमानुसार नहीं चल रहे हैं उन पर कार्रवाई करने की बात कही। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा ने कहा कि एक पत्र मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं अपर जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक को दिया जाए की विगत मार्च 2020 से कोविड-19 के कारण पूरे भारत में विद्यालयों का पठन-पाठन ऑनलाइन कराया जा रहा है। जिसमें सभी मान्यता प्राप्त प्राइवेट प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालय अपने अध्यापक अध्यापकों से ऑनलाइन नेट के द्वारा शिक्षा दिलाते आ रहे हैं। कोर्ट के आदेशानुसार अभिभावकों स्कूलों में अपने बच्चों का ट्यूशन फीस जमा अवश्य कराएं। सभी विद्यालय द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई करवाई गई है अब सितंबर से सभी प्राथमिक उच्च प्राथमिक विद्यालय सुचारू रूप से खुल चुके हैं। विद्यालय खुलने के बाद पता चला चल रहा है कि बच्चे बिना शुल्क जमा कराएं बिना टीसी के अन्य इंटर कॉलेजों में सरकारी एवं प्राइवेट इंटर कॉलेजों में प्रवेश ले चुके हैं। संबंधित विद्यालयों द्वारा अपने विद्यालय की छात्र संख्या संख्या बढ़ाने के लिए अभिभावकों द्वारा झूठे शपथ पत्र के आधार पर की बच्चा अन्य किसी विद्यालय में शिक्षा ग्रहण नहीं किया है। घर में रहकर शिक्षा ली है के आधार पर प्रवेश ले लिया गया है। मान्यता प्राप्त प्रबंधकीय विद्यालय एसोसिएशन मुख्य शिक्षा अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक से आग्रह करता है कि संबंधित विद्यालय जिन्होंने झूठे शपथ पत्र के आधार पर बिना टीसी लिए प्रवेश लिया है ऐसे विद्यालयों को चिन्हित कर उन पर उचित कार्रवाई की जाए।
जिन्होंने शिक्षा विभाग के नियमों को ताक पर रखकर अपने स्वयं के नियम बना कर प्रवेश ले रहे हैं या लिए हैं। जिन्होंने शिक्षा विभाग की पूरी व्यवस्थित प्रक्रिया को ध्वस्त करने का प्रयास किया है। विद्यालय एसोसिएशन तमाम विद्यालयों से सूची मंगा कर ऐसे विद्यालयों पर कार्रवाई करने की की प्रक्रिया जल्द शुरू करेगा। बैठक में एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक का संचालन सह सचिव संजय पांडे द्वारा किया गया।