ऋषिकेश- पुष्पा बडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ढालवाला में जल सुरक्षा, जल की गुणवत्ता पर कार्यशाला का हुआ आयोजन

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – पुष्पा बडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ढालवाला में जल सुरक्षा और जल की गुणवत्ता के बारे में परियोजना प्रबंधन इकाई, उत्तराखंड राज्य विज्ञान प्रौद्योगिकी परिषद देहरादून, उत्तराखंड जल संस्थान देहरादून एवं राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में कार्यशाला आयोजित की गई।
विद्यालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम का मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी, विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर विनय एसपी सिन्हा, डीएस तनवर जिला समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ टिहरी, कार्यक्रम अध्यक्ष प्रधानाचार्य विजय बडोनी, डॉ. प्रशांत सिंह ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ढालवाल के एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा स्वागत गीत, लक्ष्य गीत प्रस्तुति दी। इस मौके पर मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. प्रशांत सिंह ने जल उपयोग के स्रोत पर अपना व्याख्यान दिया। कहा कि जल है तो जीवन है जल की गुणवत्ता सदैव अच्छी होनी चाहिए। जल यदि दूषित होगा तो हमारा स्वास्थ्य अच्छा नहीं रह सकता।
प्रोफेसर विनय एसपी सिन्हा ने कहा कि जल की गुणवत्ता खराब होने के क्या कारण है उन कारणों का कैसे निस्तारण किया जा सके, इसका हमें विशेष ध्यान रखना चाहिए। हमने सरकार के प्रयास से पूरे जिले में 26 वाटर क्वालिटी लैब स्थापित किए हैं, जिनके द्वारा जल की टेस्टिंग की जाती है और इसमें 15 क्वालिटी पैरामीटर्स की टेस्टिंग की जाती है जो कि स्वास्थ्य की दृष्टि से पेयजल के लिए उत्तम है। इंजीनियर अनिल नेगी ने ऋषिकेश की जल गुणवत्ता की स्थिति पर टेस्टिंग किट के माध्यम से प्रयोग कर जल की गुणवत्ता की परख की तथा बताया कि जल में विभिन्न पैरामीटर कितने पैमाने पर होने चाहिए। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक वीरेंद्र प्रसाद गौर, कार्यक्रम अधिकारी वचन सिंह राणा, अनिता, जयवीर सिंह नेगी, मनोज कुमार गुप्ता, जिला समन्वयक डीएस तनवर सहित सभी विद्यालयों के स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया और जल की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली।

%d bloggers like this:
Breaking News