ऋषिकेश- थानाध्यछ लक्ष्मणझूला ने नववर्ष के कार्यक्रमो की तैयारियों को लेकर होटल संचालकों के साथ की बैठक

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला रणवीर रमोला द्वारा थाना परिसर में वाहन चालकों, व्यापार मण्डल के सदस्यों, होटल संचालकों एवं गणमान्य व्यक्तियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी। इसमें सभी का ध्यान निम्न बिंदुओं पर आकर्षित किया गया। नववर्ष के दौरान पर्यटकों के आगमन पर पर्यटकों के साथ अच्छा व्यवहार करने, पर्यटकों को सही मार्गदर्शन, सुगम यातायात व्यवस्था एवं वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर पार्क करने हेतु प्रेरित किया गया।
वर्तमान में कोविड-19 के ओमिक्रोन वेरिएंट के बढ़ते प्रकोप के दृष्टिगत पर्यटकों को नियमित रूप से सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क पहनने हेतु प्रेरित करने के लिये बताया गया। कोविड-19 की नई गाइडलाइन की जानकरी देकर 11:00 बजे रात्रि से सुबह 5:00 बजे तक लॉकडाउन का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया। होटलों, आश्रमों में ठहरने के लिये आने वाले पर्यटकों का रजिस्ट्रेशन करने तथा पहचान पत्र लेने की हिदायत दी गयी। सभी को नव वर्ष कि संन्धा के अवसर पर शराब का सेवन न करने, शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखनें, अपने ही घरों पर पार्टी आयोजित करने व नववर्ष संन्धा को शान्तिपूर्वक मनाने हेतु प्रेरित किया गया। होटल व आश्रम संचालकों को अपने अधीनस्थ कार्य करने वाले कर्मचारियों का सत्यापन निकटतम पुलिस थाना पर ऑनलाइन करने हेतु प्रेरित किया गया। इसके साथ ही सभी को बताया गया कि उनके होटलों, आश्रमों के आस-पास कोई व्यक्ति (फल, ठेली, सब्जी, कबाड़ बिनने वाले) अगर उनको दिखते हैं तो वे उनसे सत्यापन के सम्बन्ध में पूछकर संदिग्ध लगने की स्थिति में नजदीकी थाना या आपातकालीन नम्बर 112 पर सूचना देने हेतु प्रेरित किया गया।

%d bloggers like this:
Breaking News