ऋषिकेश- मुख्यमंत्री द्वारा घोषित मोबाइल टैबलेट वितरण कार्यक्रम के तहत स्थानीय विधायक ऋतु खंडूडी ने स्कूली क्षात्राओं को बांटे टैबलेट
त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – राजकीय आदर्श इंटर काँलेज लक्षमण झूला में सरकार द्वारा घोषित मोबाइल वितरण कार्यक्रम का क्षेत्रीय विधायक ऋतु खंडूडी ने सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में दसवीं और बाहरवीं के छात्र और छात्राओं को टैबलेट वितरित किए गए। इस दौरान यमकेश्वर ब्लाक प्रमुख आशा भट्ट, खंड शिक्षा अधिकारी रमेश सिंह, प्रधानाचार्य मदन मोहन उप्रेती, अभिभावक संघ के अध्यक्ष वंशी नौटियाल, इनर व्हील कलब की अध्यक्ष राधा जैन मौजूद थे। मौजूदा कोरोना महामारी से प्रभावित शिक्षा को और सुदृढ़ बनाने के लिए इन बच्चों को टैबलेट के लिए सरकार द्वारा डीबीटी के माध्यम से 65 बच्चों के खाते में 12 हजार रपये ट्रांसफर किए गए। इससे वे टेबलेट खरीद कर उसका सदुपयोग कर अपनी शिक्षा को बेहतर बनाने में कर सकते हैं।
उक्त कार्यक्रम के दौरान इनरव्हील कलब द्वारा बेटियों को सशक्त बनाने के लिए चलाये जा रहे सैलफ डिफेंस कोर्स की जानकारी दी जिससे वह अपनी और समाज की सुरक्षा करने में अपना योगदान दे सकें। इस अवसर पर
मंडल अध्यक्ष गुरूपाल बत्रा, प्रदेश मंत्री ओबीसी मोर्चा भरतलाल, विधायक प्रतिनिधि गोपाल अग्रवाल, जिला सोशल मीडिया प्रमुख अभिनंदन दुबे, मीडिया प्रमुख देवेंद्र पयाल, मनीष राजपूत, नवनीत राजपूत, मनोज डोबरियाल, महिला मोर्चा अध्यक्ष विनीता नौटियाल, शकुंतला राजपूत, बबली देशवाल, मीनाक्षी भंडारी, बाला देवी, दुर्गा डोबरियाल, सुमित्रा सैनी, शकुंतला तडियाल, रूकमणी देवी, समाज सेविका रीचल राय, प्रेम कुमार, मनोहर नेगी, धर्मा नौटियाल आदि उपस्थित रहे।