ऋषिकेश- आगामी चार धाम यात्रा के तहत वाहन कंपनियों की रोटेशन बनाने को लेकर नहीं बनी सहमति

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश- आगामी चार धाम यात्रा व्यवस्था को लेकर संयुक्त रोटेशन व्यवस्था समिति में शामिल होने वाली दो बड़ी कंपनियो यातायात सहकारी संघ और‌ टीजीएमओ की बैठक में रोटेशन गठन को लेकर आम सहमति नहीं बन पाई है। शीघ्र ही वाहन स्वामियों की 31 मार्च को आम बैठक बुलाकर निर्णय लिया जाएगा।
मंगलवार को यातायात सहकारी संघ के मुख्यालय में संघ के अध्यक्ष मनोज ध्यानी की अध्यक्षता और जितेंद्र नेगी टीजीएमओ के संचालन में बैठक आयोजित की गई। बैठक में रोटेशन गठन को लेकर सभी पक्षों में काफी गहमागहमी हुई। लेकिन कोई ठोस निर्णय लिया गया।
बता दे कि रोटेशन के अंतर्गत लगभग 1400 वाहन यात्रा के दौरान चलते है जिसमें टीजीएमओ के अंतर्गत 400 और यातायात सहकारी संघ के अंतर्गत 300 वाहन शामिल है। लेकिन रोटेशन को लेकर अभी निर्णय लिए जाने को लेकर चल रही कंपनियों की ‌आपसी खींचतान के कारण प्रशासन भी असमंजस की स्थिति में है। बताया जा रहा है कि यदि यही हाल रहा तो यह व्यवस्था इस बार प्रशासन के हाथ में चली जाएगी। वही कंपनियों के संचालकों का आरोप था कि उत्तराखंड में सभी वाहन स्वामी चार धाम यात्रा पर आधारित है। यात्रा प्रारंभ होते ही अन्य प्रांतों से आकर वाहन चालक डग्गा मारी करते हुए उनके व्यवसाय को प्रभावित कर रहे हैं। उसका नुकसान सभी वाहन स्वामियों को उठाना पड़ रहा है। संभागीय परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उनके द्वारा रोडवेज की बसों की व्यवस्था कर ली गई है यदि और भी जरूरत पड़ेगी तो उपलब्ध करा लेंगे। लेकिन यात्रा को प्रभावित नहीं होने देंगे। बैठक में हरीश नौटियाल ,नवीन रमोला, यशपाल राणा, कुंवर सिंह नेगी, बलवीर सिंह रौतेला, गजपाल सिंह रावत ,मनोहर रौतेला ,दयाल सिंह, दाताराम, रामचंद्र , जसपाल रौतेला, मेहर सिंह चौहान ,रघुवीर सिंह रावत आदि उपस्थित थे।

%d bloggers like this:
Breaking News