ऋषिकेश- कैप्टन अभिलाषा बराक बनीं सेना की पहली महिला फाइटर पायलट

त्रिवेणी न्यूज 24
नई दिल्ली- कैप्टन अभिलाषा बराक फाइटर पायलट के रूप में इंडियन आर्मी एविएशन कॉर्प्स में शामिल होने वाली पहली महिला अधिकारी बन गयी हैं।कॉम्बैट आर्मी एविएशन ट्रेनिंग स्कूल नासिक में भारतीय सेना के ‘गोल्डन लेटर डे’ नामक एक विदाई समारोह में महानिदेशक और कर्नल कमांडेंट आर्मी एविएशन ने सेना के 36 अन्य पायलटों के साथ कैप्टन बार्क को प्रतिष्ठित विंग से सम्मानित किया। अभी तक भारतीय वायुसेना और नौसेना के उलट सेना की फ्लाइंग ब्रांच में कोई महिला अधिकारी नहीं रही है। इसमें ग्राउंड ड्यूटी के लिए हवाई यातायात नियंत्रण की प्रभारी महिला अधिकारी थीं। मूल रूप से हरियाणा की रहने वाली कैप्टन बराक को सितंबर 2018 में आर्मी एयर डिफेंस कोर में कमीशन किया गया था। सेना में शामिल होने से पहले उन्होंने संयुक्त राज्य अमेरिका में डेलॉइट में एक व्यावसायिक प्रौद्योगिकी विश्लेषक के रूप में काम किया।

%d bloggers like this:
Breaking News