ऋषिकेश- देश के कुछ इलाकों में हो रही पेट्रोल डीजल की किल्लत चिंताजनक

त्रिवेणी न्यूज 24
नई दिल्ली- देश के कुछ राज्यों में पेट्रोल डीजल समाप्त होने की खबरें आ रही हैं। हालांकि आल इंडिया पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन के मुताबिक इन क्षेत्रों में डिमांड के मुताबिक पेट्रोल-डीजल की सप्लाई न होने से यह स्थिति आई है। एसोसिएशन इस बारे में तेल कंपनियों तथा सरकार से बातचीत कर रही है।
बताया जा रहा है कि राजस्थान तथा दक्षिण भारत के कुछ भागों में पेट्रोल डीजल की सप्लाई में दिक्कतें आ रही है। लेकिन इंडियन आयल के पेट्रोल पंप इस समस्या से अलग है। बीपीसीएल और एचपीसीएल तेल कंपनियों के पेट्रोल पंप इस समस्या से जूझ रहे हैं। इसके पीछे कारण बताया जा रहा है कि अनेक स्थानों पर बुआई सीजन की वजह से डीजल की मांग बढ़ी है और मांग के अनुरूप सप्लाई नहीं हो पा रही है। उधर मध्य प्रदेश के कई बड़े शहरों भोपाल और इंदौर में भी पेट्रोल-डीजल की किल्लत है। राज्य के बड़े शहरों के कई पेट्रोल पंप कई दिनों से सूखे पड़े हैं। इस बारे में पेट्रोल पंप पर सरकार से तेल सप्लाई बढ़ाने की मांग की गई है। पंजाब में भी कुछ जगहों पर पेट्रोल पंप पर तेल की आपूर्ति बाधित होने की बात सामने आई है। तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल डीजल की कमी के बारे में स्पष्ट रूप से तो कुछ नहीं कहा जा रहा है। पर 21 मई को सरकार के द्वारा एक्साइज ड्यूटी में कमी करने के बाद तेल कपनियों को पेट्रोल डीजल की आपूर्ति करने में घाटा हो रहा है। जिस के कारण पेट्रोल डीजल की आपूर्ति पर प्रभाव पड़ रहा है।
देखना है कि आने वाले कुछ दिनों में देश में पेट्रोल डीजल की आपूर्ति पुनः सामान्य होती है या दिक्कतें और भी राज्यों में बढ़ेगी।

%d bloggers like this:
Breaking News