ऋषिकेश- अग्निपथ योजना के तहत प्रस्तावित सेना की भर्ती को उत्तराखंड तैयार

त्रिवेणी न्यूज 24
देहरादून- केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के तहत होने वाली भर्ती के लिए शासन पूरी तरह से तैयार है। सरकार सेना को राज्य में होने वाली भर्ती में हर संभव मदद करेगी।
गुरूवार को मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु की अध्यक्षता में सचिवालय में अग्निपथ योजना के तहत अगस्त एवं सितम्बर माह में होने वाली भर्तियों के सम्बन्ध में शासन के उच्चाधिकारियों, पुलिस एवं सेना के अधिकारियों के मध्य बैठक आयोजित की गयी। मुख्य सचिव डा. संधु ने मेजर जनरल एनएस राजपुरोहित को आश्वासन दिया कि राज्य सरकार भर्ती प्रक्रिया में सेना को हर सम्भव सहयोग उपलब्ध कराएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में होने वाली इस भर्ती प्रक्रिया में अत्यधिक भीड़भाड़ होने की संभावना है। राज्य के युवाओं भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने में किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए शासन प्रशासन द्वारा हर सम्भव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने सिंचाई विभाग को निर्देश दिए कि मानसून सीजन के कारण भर्ती स्थलों में वाटर लॉगिंग होने की सम्भावना बनी रहेगी। इसके लिए वाटर सक्शन पंप की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मुख्य सचिव ने भर्ती प्रक्रिया को सुव्यवस्थित तरीके से संचालित करने के लिए जनपदों में जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों नोडल अधिकारी तैनात किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भर्ती स्थलों में रहने-खाने, शेल्टर आदि के साथ ही बिजली, पानी, सफाई एवं टॉयलेट्स की उचिव व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

%d bloggers like this:
Breaking News