ऋषिकेश- धामी सरकार अपना वादा निभाए, चालको को 6 माह तक आर्थिक सहायता देने की हुई थी घोषणा
त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश-गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक एवं मालिक एसोसिएशन ने प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना कॉल में आर्थिक क्षति पूर्ति हेतु स्वीकृत धन राशि 2000 की किस्ते ना मिल पाने पर आक्रोश व्यक्त किया गया।
शनिवार को एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय पाल सिंह रावत की अध्यक्षता में हरिद्वार रोड स्थित एसोसिएशन के मुख्यालय में बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसोसिएशन के चालकों ने प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना कॉल में आर्थिक क्षति पूर्ति हेतु स्वीकृत धन राशि 2000 की किस्ते ना मिल पाने पर आक्रोश व्यक्त किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय पाल सिंह रावत ने कहा कि कोरोना काल में आर्थिक बदहाली से त्रस्त चालकों के उत्थान हेतु राज्य सरकार के मुखिया पुष्कर सिंह धामी द्वारा लगातार छह माह तक प्रतिमाह 2000 रुपए के हिसाब से धनराशि भेजने की घोषणा की गई थी। लेकिन उक्त धनराशि की मात्र दो किस्तों के बाद अन्य 4 किस्ते आनी बंद हो गई है। जिसके चलते राज्य सरकार की विश्वसनीयता व मंशा पर सवाल खड़े हो गए हैं। रावत ने कहा कि शीघ्र धन राशि चालकों के खाते में आवंटित ना होने पर एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश के मुखिया पुष्कर धामी से मुलाकात कर धनराशि आवंटित करने की मांग करेगा। बैठक में अमर सिंह, पूरण सिंह रावत, पुरुषोत्तम रतूड़ी, बलवीर सिंह नेगी, महावीर सिंह, राम कुमार चौहान, प्रेमचंद गोयल, लखपत सिंह, संदीप कुमार, संजय मानूं, भीम सिंह, पशुपति गैरोला, दीपक शर्मा, किशोर रमोला आदि उपस्थित थे।