ऋषिकेश- सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर भाजपाइयों ने दी श्रद्धांजलि
त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश- देश के पहले गृहमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे पर चिंता व्यक्त कर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की आत्म शांति की कामना की गई।
सोमवार को बैराज रोड स्थित कैम्प कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सरदार वल्लभभाई पटेल का स्मरण करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि भारत आज हर चुनौती से निपटने के लिए तैयार है, देश की चिंता करना हम सभी की जिम्मेदारी है। देश के प्रथम गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार पटेल एक सशक्त भारत के निर्माण का सपना देखा करते। हम एक रहेंगे तभी आगे बढ़ पाएंगे। डॉ अग्रवाल ने सरदार पटेल के समर्पण को याद करते हुए कहा कि सरदार पटेल ने देश के लिए अपना जीवन समर्पित किया। पटेल चाहते थे कि देश विनम्र भी बने एवं सशक्त भी बने सरदार आज हर एक देशवासी के दिल में बसे हैं। देश का हर नागरिक एक समान महसूस करें यही हमारी एकता, लोगों को सुविधाओं में कोई भेदभाव ना हो। देश की एकता व अखंडता के लिए अपने नागरिक कर्तव्यों को पूरा करते हुए हमारा प्रयास सरदार साहब के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। सरदार पटेल का जीवन हमें मार्गदर्शन देने वाला उन्होंने अखंड भारत का निर्माण किया। इस दौरान गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे पर चिंता व्यक्त की गई। दिवंगत लोगों की आत्मा शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष ऋषिकेश दिनेश सती, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष उषा जोशी, पार्षद शिव कुमार गौतम, वीरेंद्र रमोला, प्रदीप कोहली, समाजसेवी मानवेंद्र कंडारी, पूर्व सभासद कविता साह, पूर्व पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा, स्वाति शर्मा, रंजीत थापा, सचिन अग्रवाल, नगर पंचायत चमियाला की अध्यक्ष ममता पवार, उत्तम पवार आदि उपस्थित रहे।