ऋषिकेश- सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर शिक्षको और छात्र-छात्राओं ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश- राजकीय इंटर कालेज आईडीपीएल में राष्ट्रीय एकता दिवस पर देश के प्रथम गृहमंत्री लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि भावांजलि शब्दांजलि अर्पित करते हुए स्वच्छता अभियान चलाया गया।
कार्यक्रम के प्रथम सत्र में विधालय के प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उन्होंने कहा कि अखण्ड भारत को एकता के सूत्र में पिरोने का महान कार्य करने वाले लोह पुरुष सरदार पटेल हमारे आदर्श है। जिनकी सूझ बूझ तथा नेतृत्व पूरा देश लोहा मानता है तभी से उनको लोह पुरुष की उपाधि प्राप्त हुई हैं।
इसके बाद राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवियों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया और विधालय भवन के आस पास लगभग 80 किलोग्राम सिंगल यूज प्लास्टिक एकत्र कर नगर निगम को सुपुर्द किया गया।
इस अवसर पर शिव चरण प्रसाद लखेड़ा, राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के कार्यक्रम अधिकारी विजय पाल सिंह, ललित मोहन जोशी, सीडी डंगवाल, श्याम सुन्दर रयाल, इन्दु सिंह , मनोज कुमार गुप्ता मीडिया प्रभारी, दिवाकर नैथानी, पंकज कुमार सती, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी राजेंद्र प्रसाद नौटियाल, विनोद पंवार, मनोज शर्मा सहित विद्यालय के छात्र/ छात्राओं ने प्रतिभाग किया।