ऋषिकेश- भरत विहार कॉलोनी वासियों ने की पार्क से निगम का बोर्ड हटाने की मांग
त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश- भरत विहार के पार्क से नगर निगम बोर्ड हटाने की मांग आम लोगों ने उठाई है। दरसल भरत विहार कॉलोनी के लेन न. 3 और 4 के मध्य बने पार्क का मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन हैं। लेकिन आरोप है कि भरत विहार कल्याण समिति का गठन कर पार्क पर कब्जा करने की शिकायत नगर आयुक्त राहुल कुमार गोयल से की। वहीं यहा नगर निगम ने अपना बोर्ड भी लगा दिया। शहर के अन्य नागरिको जिसमें वरिष्ट नागरिक शिव प्रसाद कुकरेती, वीर चन्द्र सिंह सेना के अध्यक्ष व पूर्व छात्र नेता ओम रतूडी व विकास डोभाल और समाज सेवी बीके दुग्गल, अधिवक्ता अजय सिंह बिष्ट ,युवा नेता राकेश नेगी,ऋषि अग्रवाल, हेम पाण्डे,आशीश क्षाम आदि ने बृहस्पती वार को नगर आयुक्त को बताया की भू-खण्ड का मामला सार्वोच्च न्यायालय में विचाराधीन है। एसे में नगर निगम को अपना बोर्ड हटा देना चाहिए। नेहरू मार्ग निवासी शरद सिंह बिष्ट ने नगर आयुक्त को पत्र लिख कर कहा है कि यह भू-खण्ड उनकी सम्पत्ति है। सुप्रिम कोर्ट ने विचाराधिन मामले में यथास्थिती बनाये रखने के आदेश दिये हैं। अतः इस विषय में को हस्तक्षेप न करें।