ऋषिकेश- उत्तराखंड संस्कृत विद्यालय प्रबन्धकीय शिक्षक संघ का दो दिवसीय सम्मेलन संपन्न
त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश-उत्तराखंड संस्कृत विद्यालय प्रबन्धकीय शिक्षक संघ के द्विदिवसीय प्रांतीय सम्मेलन का ढालवाला चन्द्रा पैलेस के सभागार में विधिवत समापन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्कृत शिक्षा के पूर्व शिक्षा मंत्री व गदरपुर के विधायक अरविंद पांडेय, नगरपालिका मुनिकीरेती के अध्यक्ष रोशन रतूड़ी, सहायक निदेशक हरिद्वार डॉ वाजश्रवा आर्य, जनार्दन आश्रम दण्डी वाड़ा के प्रबंधक केशव स्वरूप ब्रह्मचारी ने सन्युक्त रूप दीपप्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर सम्मेलन के प्रथम सत्र में नवनिर्वाचित महामंत्री डॉ नवीन पंत ने 15 बिंदुंओ का प्रस्ताव रखा जिसमें मुख्य रुप से प्रदेश में संस्कृत के विकास के लिए विभिन्न बिन्दू रखे गये जिसको प्रदेश के सभी शिक्षकों ने ध्वनिमत से उसको पारित किया। समापन अवसर पर पूर्व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि संस्कृत भाषा सभी भाषाओं की जननी है आज आवश्यकता है की हम सभी को इसके उन्नयन व इसके संवर्धन के लिए प्रयास करना होगा उन्होंने कहा कि वह सदैव संस्कृत शिक्षकों के हितों के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे उन्होंने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप लोग देवभूमि में संस्कृत और संस्कृति के संरक्षण संवर्द्धन के लिए काम कर रहे हो उन्होंने शिक्षकों के 15 सूत्रीय प्रस्ताव का समर्थन करते हुए कहा कि मैं अपने सामर्थ्य अनुसार आपका पूर्ण सहयोग करूँगा जब भी उनकी आवश्यकता संघ को पड़ेगी वह उनके साथ खड़े रहेंगे नगर पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने आगंतुक सभी अतिथियों का अपने नगरपालिका मुनिकीरेती आगमन पर अभिनंदन किया। केशव स्वरूप ब्रह्मचारी ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया। संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ जनार्दन कैरवान ने सबकी सहमति से प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए जितेंद्र भट्ट व महावीर प्रसाद गैरोला को संरक्षक बनाया। साथ सुभाष डोभाल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कनिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ ललिता चौहान, विनायक भट्ट को संगठन मंत्री, विपिन बहुगुणा को कोषाध्यक्ष, सुशील नौटियाल को सह मंत्री और मनोज शर्मा को प्रवक्ता बनाया और कार्यकारणी सदस्य में नवीन भट्ट विजय जुगलान शांति प्रसाद मैठाणी तुलसीराम लखेडा द्वारिका प्रसाद नौटियाल जी को बनाया गया इस अवसर पर प्रणय बहुगुणा मीनाक्षी चौहान तारा देवी महेश बहुगुणा हेमंत तिवारी सुरेंद्र भट्ट दिवाकर गौड़ वैदिक ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष मणिराम पैन्यूली संस्कृत छात्र सेवा समिति के संगठन मंत्री नरेन्द्र सकलानी शिव प्रसाद सेमवाल अमित कोठारी गोपाल अग्रवाल सूरज विजल्वाण पुरूषोत्तम कोठारी सहित पूरे प्रदेश से शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थी।