ऋषिकेश- कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह के छोटे साहिबजादों की याद में वीर बाल दिवस मनाया
त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश- कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेम चंद अग्रवाल ने सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह के छोटे साहिबजादों बाबा जोराबर सिंह, बाबा फतेह सिंह की याद में वीर बाल दिवस मनाया। इस दौरान हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा में मुगलों द्वारा किये गए अत्याचार पर आधारित प्रदर्शनी का मंत्री डॉ अग्रवाल ने अवलोकन भी किया।
लक्ष्मणझूला रोड स्थित गुरुद्वारे में मंत्री डॉ अग्रवाल ने मुगलों द्वारा सिखों पर किये अत्याचार की प्रदर्शनी देख कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बाबा जोराबर सिंह, बाबा फतेह सिंह और माता गुजरी की मानवता की रक्षा के लिए दी गई कुर्बानी को नमन करते हुए वीर बाल दिवस मनाने की घोषणा की थी। साहिबजादा अजीत सिंह, जुझार सिंह, जोरावर सिंह और फतेह सिंह ने अपनी शहादत दे दी, लेकिन धर्म पर आंच नहीं आने दी। उन्होंने कहा कि मुगल शासक वजीर खां ने साहिबजादा जोरावर सिंह और फतेहसिंह को उनकी माता गुजरी देवी के साथ गिरफ्तार कर जब इस्लाम कबूल करने को कहा। मगर सात वर्ष के जोरावर और पांच वर्ष के फतेहसिंह ने ऐसा करने से इनकार कर दिया। उन्होंने धर्म के नाम पर सिर कलम करवाना सही समझा, लेकिन झुकना नहीं’। वजीर खां ने दोनों को जिंदा दीवार पर चिनवा दिया। यह देख माता गुजरी देवी ने भी अपने प्राण त्याग दिए।