ऋषिकेश- राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल का सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर शुरू
त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश- राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल का सात दिवसीय विशेष आवासीय शिविर आज राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर 3 नावा हाउस में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ प्रारंभ हुआ ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नीरजा गोयल पैराओलंपिक खिलाड़ी, मोहम्मद यासर अराफात, मुसाईद, समाजसेवी विश्वास जोशी ने मां सरस्वती वंदना करते हुए दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में स्वयं सेवियों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम अधिकारी विजय पाल सिंह ने सात दिवसीय आवासीय शिविर में किए जाने वाले कार्यों को विस्तार से बताते हुए कहा कि नशा मुक्त उत्तराखण्ड संस्कार युक्त उत्तराखण्ड, पॉलिथीन उन्मूलन,गंगा स्वच्छता अभियान, स्वच्छ भारत अभियान आदि मुख्य लक्ष्य लेकर यह विशेष शिविर आयोजित किया गया है। प्रधानाचार्य यासर अराफात ने कहा कि शिविर में स्वयं सेवियों को अनुशासन में रह कर राष्ट्र प्रेम , समाज सेवा करने के गुर सिखाए जाते है। नीरजा गोयल ने कहा कि हमें संस्कार, अखंडता संप्रभुता की भावना शिविरों के माध्यम से प्रदान की जाती हैं।कार्यक्रम में स्वयं सेवियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर मनोज कुमार गुप्ता कार्यक्रम समन्वयक ऋषिकेश परिक्षेत्र, मोहम्मद मुसाईद, महक, हेमंत, निशा, सौरभ, वंदना, गुलसुम ,तानिया आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार गुप्ता ने किया।