ऋषिकेश- एनएसएस (NSS) के स्वयंसेवियों ने निकाली जन जागरूकता रैली
त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश _ राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ राजकीय इंटर कालेज आईडीपीएल द्वारा संचालित विशेष आवासीय शिविर के चौथे दिन बंगाली बस्ती, चंद्रेश्वर नगर में सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम तथा उसके निस्तारिकरण संबंधी जनजागरण रैली निकाली गई।
बौद्धिक सत्र को संबोधित करते हुए समाज सेवी डॉ. राजे सिंह नेगी ने कहा कि नशा मुक्त उत्तराखण्ड, संस्कार युक्त उत्तराखण्ड बहुत सुन्दर विषय को शिविर में आपके द्वारा चयनित मालिन बस्ती बंगाली बस्ती अत्यंत ही संवेदन शील बस्ती है। यहां पर दिया गया नशा मुक्त उत्तराखण्ड का संदेश आज के समय में बहुत ही प्रासंगिक है।
कार्यक्रम अधिकारी विजय पाल सिंह ने कहा कि समाज फैली नशा की बुराई को देश की युवा पीढ़ी ही रोक सकती है। डॉ. मयंक भट्ट ने कहा कि आजकल साइबर क्राइम भी अपनी चरम सीमा पर है सही जानकारी ही बचाव है। इसलिए अनावश्यक एप को लाइक न करें ना ही उससे छेड़छाड़ करें वरना आपका फोन हैक कर कोई हैकर आपकी सभी जानकारी प्राप्त कर उसका दुरुपयोग कर सकता है। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के जिला समन्वयक दिलेराम रवि ने शिविर का औचक निरीक्षण किया। शिविर के कार्यकलापो से खुश होकर उत्कृष्ट शिविर की संज्ञा दी।
इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक मनोज कुमार गुप्ता, विश्वास जोशी, समाज सेवी सुनीता, प्रधानाचार्य यासर अराफात ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर इकाई प्रमुख महक, हेमंत, शिवम गोड, साहिल गोड, सौरभ सिंह, रोशन, सुजीत, निशा यादव, नीलम, चांदनी, गुलसुम सहित 50 स्वयं सेवियों ने प्रतिभाग किया।