ऋषिकेश-धारी देवी की चल विग्रह स्वरूप एवं श्री नागराज की डोली शोभा का तीर्थ नगरी पहुंचने पर किया भव्य स्वागत
त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश- प्रसिद्ध सिद्ध पीठ धारी देवी की चल विग्रह स्वरूप एवं श्री नागराज की डोली शोभा यात्रा ब्रह्मलीन शंकराचार्य मधावाश्रम समाधि संस्थान डंडीवाड़ा जनार्दन आश्रम मायाकुंड पहुंची। देव डोली यात्रा का स्वागत आश्रम के अध्यक्ष डंडी स्वामी विज्ञानानंद एवं प्रबंधक केश्ववस्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। पूरे विधि विधान से देव डोली का षोडषोपचार से पूजन किया गया। यात्रा के संयोजन आचार्य श्रित सुरेंद्र प्रसाद सुंदरियाल ने कहा कि देव भूमि की प्राचीन संस्कृति परंपराओं को जीवित रखना ही उक्त देव डोली शोभा यात्रा का मुख्य उद्देश्य है।हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी सर्वेभवन्तु सुखिनः की भावना से उत्तराखंड सहित देश के कही राज्यों में उक्त देव डोली शोभायात्रा जाएगी। आज उत्तराखंड के रत्न ब्रह्मलीन शंकराचार्य मधावाश्रम महाराज की समाधि संस्थान पर आ कर हम अपने को धन्य महसूस कर रहे हैं। शंकराचार्य मां धारी देवी के परम उपासक थे,और उन्हीं की सद्प्रेरणा से हमने इस धारी देवी की चल विग्रह स्वरूप देव डोली की स्थापना की है। इस अवसर पर आश्रम के मुख्य ट्रस्टी संजय शास्त्री, वंशीधर पोखरियाल, आशाराम व्यास, रम्माबलभ भट्ट, डॉ सुनील थपलियाल, डॉ जनार्दन कैरवान, विशाल मणि पैन्यूली, संदीप शास्त्री, वैदिक ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष मणिराम पैन्यूली, महामंत्री महेश चमोली नरेंद्र सकलानी, गंगाराम व्यास, शिवप्रसाद सेमवाल, देवेंद्र उनियाल,महावीर शिलस्वाल, राजेन्द्र चमोली,वेदकिशोर सिलस्वाल, भानु बंगवाल आदि उपस्थित थे।