ऋषिकेश- अवादा फाउंडेशन ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित
त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश- अवादा फाउंडेशन ने विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले और नेशनल एवं इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर देश का नाम रोशन करने वाले लगभग पचास खिलाड़ियों एवं पंद्रह खेल प्रशिक्षको को सम्मानित किया। सभी को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह एवं भगवद्गीता देकर सम्मानित किया। खिलाड़ियों को टी शर्ट , ट्रैक सूट एवं स्पोर्ट्स शूज प्रदान किए।
श्यामपुर स्थित अमर ज्योति स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रितु पटवारी और गेस्ट आफ आनर ओलंपियन सब इंस्पेक्टर मनीष रावत रहे। स्पोर्ट्स ग्राउंड में उत्तराखंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से शिविर के समापन पर कुल पचास खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। खेल प्रशिक्षकों में देवेश्वरप्रसाद रतूड़ी (हॉकी कोच एवं सेवानिवृत्त भारतीय वायुसेना अधिकारी) कुलबीर सिंह (खेल प्रशिक्षक एवं राष्ट्रीय नेटबाल प्रतिभागी खिलाड़ी ) नागेश राजपूत (वरिष्ठ खेल खो-खो प्रशिक्षक) पूजा गुसाईं (खेल प्रशिक्षक एवं क्रिकेट कोच एवं श्रेष्ठ भारत पदक विजेता ),दिनेश प्रसाद (अंतर्राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता एवं खेल प्रशिक्षक) राजेश चंद्र भट्ट (खेल प्रशिक्षक एवं अध्यक्ष उत्तराखंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन) आराधना (योगा)
उत्तराखंड खेल संघ के सचिव दिनेश पैन्यूली को सम्मानित किया गया। सभी ने खिलाडियों और प्रशिक्षकों के सहयोग के लिए अवादा ग्रुप के चेयरमैन विनीत मित्तल, अवादा फाउंडेशन के नार्थ जोन हेड एवं ट्रस्टी रितु पटवारी का आभार व्यक्त किया।
सम्मानित होने वाले खिलाड़ी _
शेर सिंह थापा (अंतर्राष्ट्रीय स्वर्ण पदक, टग ऑफ वॉर)
अभिषेक रागंड (अंतर्राष्ट्रीय स्वर्ण पदक, फुटबॉल)
वंशिका कंडवाल (राष्ट्रीय पदक विजेता – कराटे)
अभिषेक नेगी (राष्ट्रीय स्तर फुटबॉल रजत पदक विजेता)
आयुष उनियाल (राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता, फुटबॉल)
पिंकी पयाल (राष्ट्रीय पदक विजेता),हिमांशु पंवार (राष्ट्रीय प्रतिभागी टग ऑफ वॉर) प्राची तोमर (राष्ट्रीय स्तर खो-खो प्रतिभागी खिलाड़ी एवं राज्य स्तरीय पदक विजेता),आदित्य (स्वर्ण पदक विजेता, योगा),शालिनी पंवार (100 मीटर रेस में कांस्य पदक विजेता),मोनिका व्यास (स्टेट लेवल एथेलेटिक्स में सिल्वर पदक विजेता), आर्यन बिष्ट ( वॉली बाल इंटरनेशनल लेवल स्वर्ण पदक विजेता),सौरभ चमोली ( फुटबॉल में राष्ट्रीय स्तर रजत पदक विजेता।