ऋषिकेश- श्रीनगर गढवाल विश्वविधालय के कुलसचिव ने दिया इस्तीफा
त्रिवेणी न्यूज 24
श्रीनगर- हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के कुलसचिव ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उनके इस्तीफे की खबर से हर कोई हैरान है। हालांकि इस्तीफे का कारण स्वास्थ्य सही नहीं होना बताया गया है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार गढ़वाल विवि के कुलसचिव डॉ अजय खंडूड़ी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि वह नोटिस पीरियड की अवधि में इस माह के अंतिम सप्ताह तक अपने पद पर बने रहेंगे। उन्होंने दिसंबर 2022 के अंतिम सप्ताह में कुलपति को त्यागपत्र भेजते हुए कार्यमुक्त करने का अनुरोध किया है।
बताया जा रहा है कि एक माह की नोटिस अवधि पूर्ण होने के बाद वह 31 जनवरी को अपने पद से रिलीव हो जाएंगे। वह पिछले दो साल से इस पद पर कार्यभार संभाल रहे है। इस्तीफा देने के पीछे की वजह उन्होंने स्वास्थ्य कारणों को बताया है। उन्होंने कहा कि कोरोना के बाद से उनका स्वास्थ्य सही नहीं है, जिसकी वजह से उन्होंने त्यागपत्र दिया है। गौरतलब है कि डॉ. अजय खंडूड़ी मूल रूप से चमोली जिले के खंडूरा गांव के रहने वाले हैं। इससे पहले वे भारतीय नेवी में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इसके बाद वे यूजीसी में भी संयुक्त सचिव के महत्वपूर्ण पद पर तैनात रहे, जहां से वे प्रतिनियुक्ति में गढ़वाल विवि के कुलसचिव पद पर तैनात किए गए थे। उन्होंने तीसरे पूर्णकालिक कुलसचिव के तौर पर 21 दिसंबर 2020 को पदभार ग्रहण किया था। दो साल के बाद अब उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दें दिया है।