ऋषिकेश- पुलिस ने गुमशुदा नाबालिक को दिल्ली से सकुशल किया बरामद

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश-24 दिसम्बर को कोतवाली ऋषिकेश में वादी के द्वारा एक लिखित तहरीर दी गई कि मेरी पुत्री उम्र 16 वर्ष घर से बिना बताए कहीं चली गई है। जिसको हम परिवार वालों ने काफी खोजबीन की परंतु कहीं कुछ पता नहीं चल सका है। जिसका मोबाइल नंबर भी स्विच ऑफ आ रहा है। लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।
परिजनों से पूछताछ के आधार पर ज्ञात हुआ उक्त नाबालिक अपने घर पर सुसाइड नोट छोड़कर गई है। मामले की अति संवेदनशीलता एवं किसी अप्रिय घटना की संभावना के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा अतिशीघ्र नाबालिक की बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के द्वारा नाबालिग की तलाश हेतु टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा नाबालिक की सकुशल बरामदगी हेतु नाबालिक के परिजनों एवं अन्य से पूछताछ करते हुए घर के आस-पास से जाने वाले मार्गो पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को चेक करते हुए, सर्विलांस की सहायता लेकर तथा मुखबिर तंत्र के माध्यम से नाबालिक की तलाश शुरू की गई। गठित टीम के द्वारा लगातार हरिद्वार ऋषिकेश देहरादून क्षेत्र में सर्च अभियान चलाते हुए बस स्टेशन रेलवे स्टेशनों एवं अन्य स्थानों पर गुमशुदा के फोटो पंपलेट लगाए गए तथा लगातार संभावित स्थानों पर नाबालिक को तलाश किया गया। उपरोक्त किए गए कार्यों से महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर मुखबिर तंत्र को नाबालिक की तलाश हेतु सक्रिय किया गया तो 17 जनवरी को मुखबिर की सूचना पर गुमशुदा नाबालिक को लक्ष्मी नगर दिल्ली से सकुशल बरामद किया गया। पूछने पर नाबालिग के द्वारा बताया गया कि परिजनों के द्वारा बार-बार टोका टाकी करने तथा डांटने पर मैं परिजनों से नाराज होकर घर पर एक सुसाइड नोट छोड़ कर घर से चली गई थी।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक जगदंबा प्रसाद, हेड कांस्टेबल अमित राणा, कॉन्स्टेबल नंदकिशोर, महिला कांस्टेबल मित्रा, कॉन्स्टेबल नवनीत नेगी, एसओजी देहात, महिला कांस्टेबल जमुना नेगी, एसओजी देहात शामिल थे।

%d bloggers like this:
Breaking News