ऋषिकेश- नटराज पैंसिल की पैकिंग के नाम पर हो रही ठगी

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश- साइबर ठग देश भर में लोगों को अपना शिकार बना रहे है। ठगों ने अब नया तरीका अपना लिया है। सोशल मीडिया पर इन दिनों नटराज पेंसिल के नाम पर एक विज्ञापन वायरल हो रहा है। जिसके जरिए ये दावा किया जा रहा है कि कंपनी वर्क फ्रॉम होम जॉब दे रही है। लोगों को घर बैठे हजारों कमाने के नाम पर ठगी की जा रही है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर अकॉउंट खाली कर रहे है। साइबर पुलिस ने इसके लिए एडवाइजरी जारी की है। नटराज पेंसिल की पैकिंग कर घर बैठे नौकरी से हर महीने 30 हजार रुपये कमाने के नाम पर कुछ शातिर देशभर में ठगी कर रहे हैं। इस संबंध में साइबर पुलिस और पुलिस थानों में ठगी की कई शिकायतें आ रही हैं। लोगों को 650 रुपये के पंजीकरण शुल्क देने के बाद हर महीने हजारों रुपये कमाने का लालच दिया जा रहा है। उन्हें झांसा दिया जा रहा है कि पंजीकरण करवाने के साथ ही सामान के साथ 15 हजार रुपये उन्हें दिए जाएंगे।

%d bloggers like this:
Breaking News