ऋषिकेश- बसंत पंचमी को तय होगी बदरीनाथ के कपाट खुलने की तिथि
त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश-विश्व प्रसिद्ध बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि 26 जनवरी (शुक्रवार) बसंत पंचमी के पर्व पर नरेंद्रनगर स्थित राजदरबार में पंचांग गणना के बाद तय होगी। जबकि केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि शिवरात्रि के दिन 18 फरवरी को ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में तय होगी। दर्शनार्थियों के लिए गंगोत्री और यमुनोत्री द्वार परंपरागत रूप से अक्षय तृतीया के दिन 22 अप्रैल को खुलेंगे।
बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ.हरीश गौड़ ने बताया कि 26 जनवरी बसंत पंचमी के दिन नरेंद्रनगर स्थित राजमहल में सुबह 10 बजे से बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि संबंधी धार्मिक प्रक्रिया आरंभ होगी। राजपरिवार की उपस्थिति में राजपुरोहित आचार्य कृष्ण प्रसाद उनियाल पंचाग गणना कर तिथि व मुहूर्त का अवलोकन करेंगे। जिसकी विधिवत घोषणा महाराजा मनुजयेंद्र शाह करेंगे। इसी दिन भगवान बदरीनाथ के अभिषेक के लिए तेल पिरोने और गाडू घड़ा तेलकलश यात्रा की भी तिथि तय होगी। बताया कि इसी दिन योगबदरी पांडुकेश्वर से गाडू घड़ा को नरेंद्रनगर राजदरबार पहुंचेगा। उन्होंने बताया कि केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि 18 फरवरी शनिवार शिवरात्रि के अवसर पर श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में तय होगी। जबकि अक्षय तृतीया के पर्व पर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खोलने जाने का मुहूर्त पांच गंगोत्री मंदिर समिति और यमुनोत्री मंदिर समिति द्वारा घोषित की जाएगी।