ऋषिकेश- अगले सप्ताह शुरू में ही जारी होंगे 10 वीं-12 वीं के एडमिट कार्ड
त्रिवेणी न्यूज 24
देहरादून _ अगले सप्ताह की शुरुआत में ही सीबीएसई 10 वीं और 12 वीं की परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी कर दिया जाएगा। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10 वीं और 12 वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होने वाली है। ऐसे में माना जा रहा है कि सोमवार यानि 30 जनवरी को बोर्ड परीक्षाओं का एडमिट कार्ड जारी किया जा सकता है। हालांकि सीबीएसई बोर्ड की तरफ से इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं। यहां सीबीएसई 10 वीं या 12 वीं परीक्षा के एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें। स्क्रीन पर एक नया पेज खुल कर आएगा। इसमें चाही गई सभी जानकारी भरकर सबमिट करें। जिसके बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा। फिर आप एग्जाम के लिए इसे डाउनलोड करके प्रिंट कर लें। बता दें कि बोर्ड की परीक्षाओं में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड अनिवार्य है। ऐसे में एडमिट कार्ड जारी होने के बाद इसमें दर्ज जानकारी को अच्छे से चेक कर लें।