ऋषिकेश- कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सुनी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात
त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश- मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को देखा व सुना। बता दे कि वर्ष 2023 का यह पहला मन की बात कार्यक्रम था।
रविवार को मन की बात कार्यक्रम सुनने के बाद मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा कि पीएम ने जनवरी माह का जिक्र किया। कहा कि जनवरी का महीना काफी इवेंटफुल होता है, इस महीने 14 जनवरी के आसपास देशभर में त्योहारों की रौनक होती है। इसके बाद देश गणतंत्र दिवस मनाता है। उन्होंने कहा कि पीएम ने गणतंत्र दिवस पर झांकी में महिलाओं की साझेदारी को लेकर खुशी व्यक्त की। पीएम मोदी ने जनजातीय समाज के लिए काम करने वाले लोगों को पद्म पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर बधाई दी। पीएम ने कहा कि जनजातीय समुदाय धरती और विरासत का अभिन्न हिस्सा हैं। उनके लिए काम करने वाले व्यक्तियों का सम्मान युवाओं को प्रेरित करेगा। डॉ. अंबेडकर का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि उन्होंने बौद्ध भिक्षु संघ की तुलना भारतीय संसद से की थी। उन्होंने एक ऐसी संस्था बताया था जहां मोशंस, रिजोल्यूशंस, कॉरम, वोटिंग और वोटों की गिनती के लिए कई नियम थे। डॉ अग्रवाल ने बताया कि मन की बात के जरिये मोदी ने ‘इंडिया: द मदर ऑफ डेमोक्रेसी’, संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित किए गए इंटरनेशनल ईयर ऑफ मिलेट्स का जिक्र किया। मन की बात में क्लाइमेट चेंज और बायोडायवर्सिटी के संरक्षण इसके अलावा कश्मीर के सय्यादाबाद में विंटर गेम्स का भी जिक्र किया।