ऋषिकेश-स्व. त्रेपन सिंह नेगी की 27 वीं पूर्णियतिथि पर कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि
त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश _ नगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं पूर्व सांसद स्व. त्रेपन सिंह नेगी की 27वीं पूर्णियतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य व पूर्व पालिका अध्यक्ष विरेंद्र शर्मा ने कहा कि पूर्व सांसद त्रेपन सिंह नेगी ने देश की आजादी में जहां अपना योगदान दिया, वहीं टिहरी राजशाही को खत्म करने के लिए अथक प्रयास किए थे।
महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश सिंह व देवेश्वर रतूड़ी ने बताया कि स्व. त्रेपन सिंह नेगी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, छठी और सातवीं लोकसभा के सदस्य रहे, उन्होंने टिहरी गढ़वाल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया और टिहरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से दूसरी, तीसरी और चौथे उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए चुने गए थे। साथ ही श्री देव सुमन के नेतृत्व में प्रजामण्डल आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस दौरान वह दो माह से अधिक दिनों तक कारावास में भी रहे थे। इस श्रद्धांजलि सभा में उनके नाती अरूणोदय नेगी, प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा, वेद प्रकाश शर्मा, महन्त विनय सारस्वत, पार्षद मनीष शर्मा, शैलेन्द्र बिष्ट, सतीश शर्मा, गोविन्द सिंह रावत, पार्षद देवेन्द्र प्रजापति, विमला रावत, दीपक जाटव, ललित मोहन मिश्र, विक्रम भंडारी, रूकम पोखरियाल, राजेन्द्र पंत, जतिन जाटव, मुकेश जाटव, सरोजनी थपलियाल, वन्दना नेगी, सरस्वती जोशी, जसवीर नेगी, दिनेश लाल, हिमत सिंह, किस्मत सिंह, प्रवीण जाटव, दिग्विजय केंतुरा, बुद्धि रावत, संजय नेगी, शिशपाल नेगी, रमेश चौहान, राजेंद्र कोठारी, शेर सिंह, हरि सिंह नेगी, आदित्य झा आदि मौजूद रहे।