ऋषिकेश- कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने लिया मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों का जायजा

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश _ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के परिसर पर आयोजित कार्यक्रम में आगमन को लेकर मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने तैयारियों को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
रविवार को मंत्री डॉ अग्रवाल श्रीदेव सुमन कैंपस के परिसर पहुंचे। उन्होंने महाविद्यालय द्वारा की जा रही तैयारियों के बारे में जानकारी हासिल की। इस मौके पर प्रभारी प्राचार्य प्रोफ़ेसर गुलशन ढींगरा ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट द्वारा गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। डॉ अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री और उनके अथक प्रयासों से श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के ऋषिकेश कैंपस पर 25 करोड़ की धनराशि स्वीकृत हुई है। इसके प्रथम चरण में महाविद्यालय के परिसर पर शैक्षणिक व प्रशासनिक भवन का शिलान्यास सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष रविन्द्र राणा, एसडीएम सौरभ असवाल, तहसीलदार अमृता सिंह, जिला महामंत्री दीपक धमीजा, पार्षद शिव कुमार गौतम, प्रभारी प्राचार्य गुलशन ढींगरा, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष सतीश सिंह, चौकी इंचार्ज आईडीपीएल चिंतामणि मैठाणी, प्रो. विजय श्रीवास्तव, प्रो. वीके गुप्ता, प्रो. वीएन गुप्ता, आशीष शर्मा, छात्रसंघ महासचिव अमन पांडे, सह सचिव शुस्मिता जोशी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष विवेक शर्मा, मण्डल महामंत्री नितिन सकसेना, नगर मंत्री अभविप अनिरुद्ध शर्मा आदि उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री का करेंगे ऐतिहासिक स्वागत _
मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के आगमन पर ऐतिहासिक स्वागत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बृहद संख्या में युवा नकल विरोधी कानून प्रदेश में लागू करने पर धन्यवाद ज्ञापित करेंगे। बड़ी संख्या में महिलाएं प्रदेश में सरकारी नौकरी में महिला आरक्षण के लिए आभार व्यक्त करेंगी।
पूर्णानंद ग्राउंड से बाइक रैली से आएंगे सीएम _
डॉ अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हेलीपैड से पूर्णानंद ग्राउंड आएंगे,यहां से युवाओं के साथ बाइक रैली के जरिए श्रीदेव सुमन कैंपस पहुंचेंगे।
व्यापारी करेंगे पुष्प वर्षा से स्वागत _
मंत्री डॉ अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का दून तिराहा, घाट रोड चौराहा, पीडब्ल्यूडी तिराहा, भारद्वाज हॉस्पिटल के समीप व्यापारी वर्ग पुष्प वर्षा से स्वागत करेगा।

%d bloggers like this:
Breaking News