ऋषिकेश- कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात को देखा व सुना

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश- मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 98 वें प्रसारण को देखा व सुना।
हनुमंतपुरम में आयोजित मन की बात कार्यक्रम में मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा कि मन की बात आज कार्यक्रम को पूरा देश उत्सुकता के साथ सुनता है। इस कार्यक्रम के जरिये देश के युवाओं, महिलाओं और अन्य सभी वर्ग को प्रेरणा मिलती है। उन्होंने बताया कि मन की बात में पीएम मोदी ने कहा कि आप अपने मन की शक्ति तो जानते ही हैं, वैसे ही, समाज की शक्ति से कैसे देश की शक्ति बढ़ती है, ये हमने ‘मन की बात’ के अलग-अलग एपिसोड में देखा है और अनुभव किया है।
प्रधानमंत्री ने कहा मुझे वो दिन याद है, जब हमने ‘मन की बात’ में भारत के पारंपरिक खेलों को प्रोत्साहन की बात की थी। तुरंत उस समय देश में एक लहर सी उठ गई भारतीय खेलों के जुड़ने की, इनमें रमने की, इन्हें सीखने की। पीएम मोदी ने आगे कहा- तेजी से आगे बढ़ते हमारे देश में डिजिटल इंडिया की ताकत अब कोने-कोने में पहुंच रही है। ई-संजीवनी नाम का एक एप है। इस एप से वीडियो क्रॉन्फ्रेंस के माध्यम से डॉक्टरी सलाह ले सकते हैं। इसके जरिए 10 करोड़ मरीज और डॉक्टर के साथ अद्भुत नाता है। इसकी उपलब्धि के लिए सभी डॉक्टरों व मरीजों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। भारत के लोगों ने तकनीक को जीवन का हिस्सा बनाया। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष दिनेश सती, मण्डल अध्यक्ष सुमित पंवार, महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष माधवी गुप्ता, बूथ अध्यक्ष तरुण भारती, सीमा रानी, उषा जोशी, रमेश अरोड़ा, स्वाति शर्मा, दीपिका अग्रवाल, रूपेश गुप्ता, अशोक मेहरा, मनोज राणा, राकेश अग्रवाल, रवि भारती, डॉ जितेंद्र गैरोला, हिमानी कौशिक, काजल, महक, शोभा पुरोहित, बीना देवी, मंजू, राजबाला आदि स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

%d bloggers like this:
Breaking News