ऋषिकेश- नरेन्द्र नगर राजदरबार से शुरू हुई गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश -श्री डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत द्वारा आयोजित श्री बदरीनाथ धाम गाडू घड़ा तेलकलश यात्रा राजदरबार नरेन्द्र नगर से शुरू हो गयी। आज प्रात: 10 बजे राजमहल में महारानी के साथ सुहागिन महिलाओं द्वारा तिलों का तेल पिरोया गया। राजा मनुजयेंद्र शाह तथा महारानी मालाराज्य लक्ष्मी शाह राजपुरोहित आचार्य कृष्ण प्रसाद उनियाल की उपस्थिति में गाडू घड़ा यात्रा को राजदरबार से श्री बदरीनाथ धाम के लिए रवाना किया गया। शाम को तेल कलश मंदिर समिति के चेलाचेतराम धर्मशाला रात्रिविश्राम हेतु पहुंचेगा। 11 अप्रैल को डिमरी धार्मिक पंचायत के पदाधिकारी / प्रतिनिधि श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर डिम्मर ( सिमली-चमोली) से रात्रि प्रवास हेतु ऋषिकेश पहुंचे। 12 अप्रैल को ऋषिकेश से डिमरी पंचायत प्रतिनिधि तेलकलश हेतु नरेन्द्र नगर राजदरबार पहुंचे।
बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को प्रात: 7 बजकर 10 मिनट पर विधि-विधान से खुल जायेंगे। ऋषिकेश, देवप्रयाग, श्रीनगर, रूद्रप्रयाग, कर्णप्रयाग, डिम्मर होते हुए तेलकलश यात्रा विभिन्न पड़ावों से होते हुए 26 अप्रैल शाम को बदरीनाथ धाम पहुंच जायेगी। कपाट खुलने के अवसर पर गाडू घड़ा के तिलों के तेल से भगवान बदरीविशाल का छ: माह तक यात्राकाल में अभिषेक किया जाता है‌। तेलकलश यात्रा आज नरेन्द्र नगर राजदरबार से शुरू हुई रात्रि निवास को मंदिर समिति के चेला चेतराम धर्मशाला ऋषिकेश पहुंची। 13 अप्रैल को प्रात: से ही दोपहर तक चेलाचेतराम धर्मशाला ऋषिकेश में तेलकलश के दर्शन होंगे। इस अवसर पर डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत अध्यक्ष आशुतोष डिमरी, सचिव भगवती डिमरी, हरीश डिमरी, विनोद डिमरी, राजेंद्र डिमरी, नरेश डिमरी, टीका प्रसाद डिमरी, ज्योतिष डिमरी, दिनेश डिमरी,मनोज डिमरी, हेमचंद्र डिमरी प्रशांत डिमरी, अनुज डिमरी आदि मौजूद रहे।

%d bloggers like this:
Breaking News