ऋषिकेश- ऋषिकेश के तपोवन में कैंसर हॉस्पिटल का शुभारंभ
त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश _ ऋषिकेश के तपोवन में कैंसर हॉस्पिटल का शुभारंभ हो गया हैं। जहाँ कैंसर से पीड़ित गंभीर मरीजों के इलाज के लिए गुजरात की विख्यात संस्था प्रयास फाउंडेशन ने तीर्थ नगरी के तपोवन स्थित क्रियाशील योग आश्रम में कैंसर के हॉस्पिटल को खोल दिया है। गुरुवार को कैंसर हॉस्पिटल का उद्घाटन मुनिकीरेती स्थित शत्रुघ्न मंदिर के मंहत मनोज प्रपन्नाचार्य उर्फ मनोज द्विवेदी, क्रियाशील योग आश्रम के स्वामी सत्यमित्रानंद एवं प्रयास फाउंडेशन की संस्थापक डॉक्टर श्रुति शाह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान मनोज द्विवेदी ने कहा कि ऋषिकेश क्षेत्र में कैंसर जैसी बीमारियों से निजात पाने के लिए इस प्रकार के हॉस्पिटल की आवश्यकता थी। बता दे कि ऋषिकेश गढ़वाल का मुख्य द्वार ही नहीं अपितु चारों धामों से आने वाले यात्रियों के लिए प्रमुख स्थान भी है। यहां अब कैंसर की बीमारियों का भी इलाज हो सकेगा, वही डॉक्टर श्रुति शाह ने बताया कि उनकी संस्था प्रयास फाउंडेशन के माध्यम से देश के कई राज्यों में इस प्रकार के हॉस्पिटल चला रही हैं।