ऋषिकेश- अंकुश ने इंस्पायर अवार्ड जीत कर किया विद्यालय का नाम रोशन
त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश- राजकीय इंटर कालेज आईडीपीएल के कक्षा 10 के छात्र बाल वैज्ञानिक अंकुश ने विषय वीर अस्त्र (एयर डिफेंड) में इंस्पायर अवार्ड प्राप्त कर परचम लहराया। छात्र के मार्गदर्शक शिक्षक बद्री प्रसाद सती (स.अ.) ने बताया कि अंकुश ने बहुत मेहनत से विषय वीर अस्त्र (एयर डिफेंड) के अंतर्गत एक मिसाइल तैयार की है जोकि हमारे सैनिकों के लिए एक कारगर हथियार साबित होगी। यह मिसाइल दुश्मन की मिसाइल को हवा में डिटेक्ट (Ditect) कर वही पर नष्ट करने में समर्थ है। सती बताया कि इस अवार्ड के द्वारा बच्चों में नई खोज करने की प्रेरणा मिलती है। सरकार द्वारा चयनित बच्चों को उनकी सोच के आधार पर सर्वप्रथम रुपए 10000 /-( दस हजार रूपए) मिलते है। जिससे वह माडल का निर्माण करते है। माडल चयनित होने पर उन बच्चों को एवार्ड प्राप्त होते हैं। इस बार 135 प्रतिभागियों में से मात्र 12 अभ्यार्थियों का चयन राष्ट्रीय स्तर पर हुआ है। जिसमें हमारे विद्यालय के अंकुश ने अपनी योग्यता का परिचय देते हुए यह एवार्ड प्राप्त कर विधालय का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर विधालय के प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह ने छात्र को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।