ऋषिकेश- गंगा सुरक्षा समिति ने सातवें स्थापना दिवस पर चलाया स्वच्छता अभियान

त्रिवेणी न्यूज 24
मुनिकीरेती _ सुरक्षा समिति ने समिति के सातवें स्थपना दिवस पर मुनिकीरेती क्षेत्र में गंगा के तट पर स्वच्छता अभियान चलाया।
रविवार को गंगा सुरक्षा समिति ने आठवें साल में प्रवेश कर दिया। पिछले सात सालों में संगठन ने क्षेत्र में खास पहचान बनाई। खासकर गंगा और इसके तटों की स्वच्छता को लेकर संगठन ने धरातलीय कार्य किए। लोगों को जागरूक करने का काम किया और संगठन के सदस्य स्वयं भी गंगा के तटों की स्वच्छता के लिए जमीन पर कार्य करते दिखते हैं।
समिति की अध्यक्ष मधु असवाल ने बताया कि गंगा सुरक्षा समिति के सातवें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर गंगा तट पर पूर्णानंद घाट जानकी झूला से लेकर शत्रुघ्न घाट तक स्वच्छता अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर समिति के सदस्यों ने कई टन कूड़ा एकत्र किया। इस मौके पर समिति अध्यक्षा मधु असवाल सहित सुनीता उनियाल, धीरा रावत, ममता रावत, सुलोचना डंगवाल, सुंदरी डंगवाल, सरोज कुकरेती, बाला डोभाल, रोशनी राणा, सुनीति कठैत, बीना मलासी, उर्मिला रतूड़ी, गंगेश उनियाल आदि सदस्य उपस्थित रहे।

%d bloggers like this:
Breaking News