ऋषिकेश- एक सितबंर को गैरसैंण में होगी मूल निवास स्वाभिमान महारैली

त्रिवेणी न्यूज 24
गैरसैंण _ मूल निवास की मांग को लेकर एक बार फिर से लोग सड़कों पर उतरेंगे। एक सितबंर को मूल निवास-भू कानून समन्वय संघर्ष समिति ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में महारैली निकालेगी। समिति के संयोजक मोहित डिमरी का कहना है कि राज्य में मूल निवास और सशक्त भू-कानून लागू किया जाए। इस मांग के लिए पिछले काफी समय से मूल निवास-भू कानून समन्वय संघर्ष समिति आंदोलन कर रही है। इसके साथ ही सशक्त भू-कानून और स्थायी राजधानी गैरसैंण की मांग को लेकर आंदोलन किया जा रहा है।
बता दें कि मूल निवास-भू कानून समन्वय संघर्ष समिति की ओर से टिहरी, कोटद्वार, श्रीनगर देहरादून, हल्द्वानी से लोग स्वाभिमान महारैली का आयोजन किया जा चुका है। अब गैरसैंण में महारैली का आयोजन किया जा रहा है। इस रैली में प्रदेशभर से बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है।

%d bloggers like this:
Breaking News