ऋषिकेश- लोकतंत्र पर हमला है योगेश डिमरी पर कातिलाना हमला – नेगी

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश _ पत्रकार योगेश डिमरी पर हुए कातिलाना हमले में बुरी तरह घायल होने पर एम्स ऋषिकेश में पहुंच कर प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने घायल पत्रकार की कुशल क्षेम पूछी । उन्होंने घटना पर रोष व्यक्त करते हुये पत्रकार योगेश डिमरी पर प्राणघातक हमले की निंदा की और इसे लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर हमला कहा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है प्रदेश में माफियाराज है ।
महिलाओ के प्रति आपराधिक घटनाए बढ़ रही है। चोरी डकैती शराब कारोबार फलफूल रहा है जिसे सरकार का संरक्षण मिल रहा है । उन्होंने कहा कि ऋषिकेश शहर में नशे का कारोबार खुले आम चल रहा लेकिन प्रशासन उन पर कोई कार्यवाही नही करता । ऋषिकेश के इंदिरा नगर मायकुंड शांति विहार काली की ढाल में नशा तस्करो का राज है । माफियाओ के हौसले इतने बढ गये कि पत्रकार योगेश डिमरी पर कातिलाना हमला कर दिया जो कि बर्दाश्त नही किया जायेगा । उन्होंने कहा कि धार्मिक नगरी ऋषिकेश जो जप तप योग एवं अनुष्ठान के लिए हिंदू अनुयायियों का केंद्र स्थल है। जहां पर देश विदेश से पर्यटक योग करने आते हैं । जहां पर नशा प्रतिबंधित होना चाहिए । उन्होंने कहा कि सरकार नशे के खिलाफ कार्यवाही करे । इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस सदस्य भास्कर गैरोला, प्रदेश कांग्रेस सचिव टीटू त्यागी, महेश जोशी ने पत्रकार योगेश डिमरी के हाल जाने।

%d bloggers like this:
Breaking News