ऋषिकेश- छात्र नेताओं ने किया शराब बेचने वालों के खिलाफ प्रदर्शन

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश _ तीर्थनगरी में शराब की बिक्री को लेकर छात्र नेताओं ने आक्रोश जताया है। उन्होंने शराब माफियाओं का पुतला दहन कर तीर्थनगरी में शराब बिक्री पर पूर्णतया रोक लगाने की मांग की है। हरिद्वार रोड स्थित कोयल घाटी तिराहे में श्रीदेव सुमन विवि परिसर ऋषिकेश के छात्र-छात्राओं ने शराब का धंधा करने वाले लोगों का पुतला दहन किया। छात्र नेता मयंक भट्ट ने कहा कि तीर्थनगरी में शराब बिक्री जोरों पर है। अवैध तरीके से गली मोहल्लों में शराब की बिक्री हो रही है। बीते रोज एक पत्रकार की पिटाई शराब बेचने वाले लोगों ने कर दी, जो निंदनीय है। ऐसे लोगों के हौसले बुलंद हैं। पुलिस प्रशासन को इस पर जल्द कार्रवाई करनी चाहिए। छात्र नेता अनिरुद्ध शर्मा ने कहा कि तीर्थनगरी में शराब बिक्री को पूर्णतया प्रतिबंधित किया जाए। प्रदर्शन करने वालों में पूर्व छत्रसंघ अध्यक्ष साक्षी तिवारी, शुभम शर्मा, केशव गोयल, शेखर तिवारी, शिवम प्रजापति, मृत्युंजय गुप्ता, राखी, रेखा, सार्थक, दीपक, तस्कर आदि शामिल रहे।

%d bloggers like this:
Breaking News